FIFA U-17 World Cup: गत चैम्पियन ब्राजील के सामने अर्जेंटीना, उज्बेकिस्तान ने 2017 की चैम्पियन इंग्लैंड को और जर्मनी ने अमेरिका को 3-2 से हराया, टूर्नामेंट से बाहर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 23, 2023 15:30 IST2023-11-23T15:29:17+5:302023-11-23T15:30:41+5:30
FIFA U-17 World Cup:उज्बेकिस्तान ने 2017 की चैम्पियन इंग्लैंड को 2-1 से मात दी, जबकि जर्मनी ने अमेरिका को 3-2 से हराया था।

photo-ani
FIFA U-17 World Cup: अर्जेंटीना और गत चैम्पियन ब्राजील इंडोनेशिया में अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में एक दूसरे के आमने सामने होंगे। वहीं दूसरे दौर के बाद इंग्लैंड और अमेरिका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। उज्बेकिस्तान ने 2017 की चैम्पियन इंग्लैंड को 2-1 से मात दी, जबकि जर्मनी ने अमेरिका को 3-2 से हराया था।
जर्मनी और स्पेन के बीच मैच से क्वार्टरफाइनल चरण शुरू होगा, जिसके बाद अर्जेंटीना का सामना ब्राजील से होगा। शनिवार को क्वार्टरफाइनल में फ्रांस की भिड़ंत उज्बेकस्तान से जबकि माली का सामना मोरक्को से होगा। उज्बेकिस्तान ने आमिरबेक साईदोव के चौथे और लाजिजबेक मिराजाएव के 67वें मिनट में किये गोल से इंग्लैंड को हराया। इंग्लैंड की ओर से एकमात्र गोल जोएल एनडाला ने दागा।