फीफा ने 32 टीमों के महिला विश्व कप के कोटे की घोषणा की

By भाषा | Updated: December 25, 2020 16:09 IST2020-12-25T16:09:31+5:302020-12-25T16:09:31+5:30

FIFA announces 32-team Women's World Cup quota | फीफा ने 32 टीमों के महिला विश्व कप के कोटे की घोषणा की

फीफा ने 32 टीमों के महिला विश्व कप के कोटे की घोषणा की

ज्यूरिख, 25 दिसंबर (एपी) कोंकाकाफ को 2023 में होने वाले महिला फुटबॉल विश्व कप में चार सीधे कोटे मिलेंगे जबकि क्षेत्र की दो और टीमें दस टीमों के प्लेआफ के जरिये प्रवेश कर सकती हैं ।

अमेरिका, कनाडा और जमैका ने पिछले साल फ्रांस में 24 टीमों के विश्व कप में क्षेत्र की नुमाइंदगी की थी । कोंकाकाफ क्षेत्र में उत्तर और मध्य अमेरिका और कैरेबियाई देश आते हैं ।

फीफा ने गुरूवार को 32 टीमों के टूर्नामेंट के कोटों का ऐलान किया । यूरोप को 11 सीधे कोटे मिलेंगे जबकि एशिया को छह और अफ्रीका को चार कोटा स्थान मिलेंगे । दक्षिण अमेरिका को चार और ओशेनिया को एक कोटा स्थान मिला है ।

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मेजबान होने के नाते सीधे क्वालीफाई कर चुके हैं । उनके कोटा स्थान उनके परिसंघ को मिले कोटा स्थानों में से लिये गए हैं ।

पिछले महिला विश्व कप में यूरोप की नौ , एशिया की पांच, अफ्रीका और कोंकाकाफ की तीन, दक्षिण अमेरिका की दो , ओशेनिया की एक और कोंकाकाफ . कोनमेबोल प्लेआफ की विजेता टीमों ने भाग लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FIFA announces 32-team Women's World Cup quota

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे