कॉमनवेल्थ गेम्स में दिलाया था भारत को गोल्ड, ऋतु फोगाट ने लिया कुश्ती से संन्यास

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: February 26, 2019 20:08 IST2019-02-26T20:08:15+5:302019-02-26T20:08:15+5:30

विश्व अंडर-23 कुश्ती चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता ऋतु एमएमए में सिंगापुर की इवाल्व फाइट टीम से जुड़ गई हैं और वह विश्व चैंपियन खिलाडिय़ों की देखरेख में अभ्यास कर रही हैं। 

female wrestler who won a gold medal at the 2016 Commonwealth Wrestling Championship, moves to MMA | कॉमनवेल्थ गेम्स में दिलाया था भारत को गोल्ड, ऋतु फोगाट ने लिया कुश्ती से संन्यास

कॉमनवेल्थ गेम्स में दिलाया था भारत को गोल्ड, ऋतु फोगाट ने लिया कुश्ती से संन्यास

भारत की युवा पहलवान और फोगाट बहनों में सबसे छोटी ऋतु ने कुश्ती से संन्यास लेकर मिक्स मार्शल आर्ट (एमएमए) में हाथ आजमाने का फैसला किया है। ऋतु के पिता और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच महावीर फोगाट ने इसकी पुष्टि की। 

उन्होंने बताया कि विश्व अंडर-23 कुश्ती चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता ऋतु एमएमए में सिंगापुर की इवाल्व फाइट टीम से जुड़ गई हैं और वह विश्व चैंपियन खिलाडिय़ों की देखरेख में अभ्यास कर रही हैं। 

ऋतु ने बताया कि वह अपने नये करियर के लोकर काफी उत्साहित हैं और एमएमए में विश्व चैंपियन बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा सपना है कि मैं मिक्स मार्शल आर्ट में विश्व चैंपियन बनने वाली पहली भारतीय बनूं। शुरू से ही मेरा मन में कुछ अलग करने का रहा है और इसलिए मैंने मिक्स मार्शल आर्ट में जाने का फैसला लिया। मैं फिलहाल सिंगापुर में एमएमए की ट्रेनिंग ले रही हूं।’’ 

बता दें कि अक्टूबर 2016 में, फोगाट ने लगातार दूसरी बार वार्षिक राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा जमाया था। उसी साल नवंबर में, उन्होंने सिंगापुर में आयोजित 48 किलो वर्ग की राष्ट्रमंडल कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। ऋतु ने दिसंबर 2016 में, वह प्रो कुश्ती लीग नीलामी में सबसे महंगी महिला पहलवान बनी जिसने जयपुर निन्जास मताधिकार के साथ 36 लाख का करार किया था।

Web Title: female wrestler who won a gold medal at the 2016 Commonwealth Wrestling Championship, moves to MMA

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे