एफसी गोवा ने सेवियर गामा का अनुबंध 2024 तक बढ़ाया
By भाषा | Updated: June 1, 2021 15:34 IST2021-06-01T15:34:59+5:302021-06-01T15:34:59+5:30

एफसी गोवा ने सेवियर गामा का अनुबंध 2024 तक बढ़ाया
मुंबई, एक जून इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम एफसी गोवा ने सेवियर गामा के साथ तीन साल का नया अनुबंध किया है जिससे लेफ्ट बैक के रूप में खेलने वाला यह खिलाड़ी 2024 तक इस फुटबॉल क्लब के साथ रहेगा।
रक्षापंक्ति के बायें छोर पर गामा के लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत एफसी गोवा की टीम पिछले सत्र में लगातार चौथी बार प्ले आफ में जगह बनाने में सफल रही और इस दौरान क्लब लगातार 15 मैचों में अजेय रहा।
वर्ष 2017 में क्लब से जुड़ने के बाद 24 साल के इस खिलाड़ी ने लंबा सफर तय किया है।
गामा ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे यहां घर की तरह का अहसास होता है। मैं सिर्फ इसलिए घर जैसा महसूस नहीं करता हूं क्योंकि मैं गोवा में हूं बल्कि इसलिए करता हूं क्योंकि क्लब ने मुझे वह खिलाड़ी बनने में मदद की जो मैं आज हूं और मुझे वह सम्मान दिया जिसकी हर खिलाड़ी को जरूरत होती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।