एफसी गोवा ने एससी ईस्ट बंगाल को हराकर आईएसएल में पहली जीत दर्ज की

By भाषा | Updated: December 7, 2021 22:44 IST2021-12-07T22:44:01+5:302021-12-07T22:44:01+5:30

FC Goa beat SC East Bengal to register first win in ISL | एफसी गोवा ने एससी ईस्ट बंगाल को हराकर आईएसएल में पहली जीत दर्ज की

एफसी गोवा ने एससी ईस्ट बंगाल को हराकर आईएसएल में पहली जीत दर्ज की

वास्को, सात दिसंबर एफसी गोवा ने एससी ईस्ट बंगाल को 4 . 3 से हराकर इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में इस सत्र में पहली जीत दर्ज की ।

ईस्ट बंगाल अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सका है ।

गोवा को 14वें मिनट में अलबर्टो नोगुएरा ने बढत दिलाई लेकिन 26वें मिनट में अंतोनियो पेरोसेविच ने बराबरी का गोल दाग दिया । गोवा के लिये दूसरा गोल जॉर्ज ओर्तिज ने 32वें मिनट में किया । इसके पांच मिनट बाद हालांकि आमिर देरविसेविच ने ईस्ट बंगाल के लिये बराबरी का गोल किया ।

अंतोनियो ने 44वें मिनट में आत्मघाती गोल करके गोवा को फिर बढत लेने का मौका दे दिया । पेरोसेविच ने ही 59वें मिनट में अपनी टीम के लिये बराबरी का गोल किया । नोगुएरा ने 79वें मिनट में गोल करके गोवा को जीत दिला दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FC Goa beat SC East Bengal to register first win in ISL

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे