मीडिया की समीक्षा का सामना करने से मजबूत हुई, सेरेना ने कहा

By भाषा | Updated: June 1, 2021 15:18 IST2021-06-01T15:18:43+5:302021-06-01T15:18:43+5:30

Facing media reviews got stronger, says Serena | मीडिया की समीक्षा का सामना करने से मजबूत हुई, सेरेना ने कहा

मीडिया की समीक्षा का सामना करने से मजबूत हुई, सेरेना ने कहा

पेरिस, एक जून (एपी) दुनिया की पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने कहा है कि वह प्रेस कांफ्रेंस से जुड़ी मुश्किलों को समझ सकती हैं और उन्होंने मैच के बाद लगातार इसका सामना किया है।

सेरेना ने कहा, ‘‘मैं इन चीजों का सामना कर चुकी हूं.... इन लम्हों का सामना करना बेहद मुश्किल होता है लेकिन इसने मुझे मजबूत बनाया है।’’

सेरेना ने फ्रेंच ओपन के पहले दौर में जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह टिप्पणी की। चार बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका के टूर्नामेंट से हटने के घंटों बाद सेरेना ने यह बयान दिया। ओसाका यह कहते हुए टूर्नामेंट से हट गई थी कि 2018 अमेरीकी ओपन के फाइनल में सेरेना को हराने के बाद से वह अवसाद का सामना कर रही थी।

पिछले हफ्ते ओसाका ने कहा था कि वह रोलां गैरो पर मैच के बाद होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा नहीं लेंगी। उन्होंने इसके लिए मानसिक स्वास्थ्य का हवाला दिया था क्योंकि मीडिया के सवालों से अपने ऊपर संदेह पैदा हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Facing media reviews got stronger, says Serena

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे