एवर्टन ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में बर्नली को हराया
By भाषा | Updated: September 14, 2021 12:51 IST2021-09-14T12:51:26+5:302021-09-14T12:51:26+5:30

एवर्टन ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में बर्नली को हराया
लिवरपूल, 14 सितंबर (एपी) एवर्टन ने शानदार वापसी करते हुए सात मिनट के भीतर तीन गोल करके इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल में बर्नली को 3 . 1 से हरा दिया ।
बेन मी का यह 200वां प्रीमियर लीग मैच था और उन्होंने बर्नली के लिये 53वें मिनट में पहला गोल दागा ।
इसके बाद हालांकि सात मिनटके भीतर एवर्टन ने तीन गोल किये । माइकल कीन ने पहला, एंड्रोस टाउनसेंड ने दूसरा और डेमाराइ ग्रे ने तीसरा गोल दागा ।
अब इस जीत के बाद एवर्टन दस अंक लेकर मैनचेस्टर युनाइटेड, चेलसी और लिवरपूल के साथ चौथे स्थान पर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।