एशियाई खेलों के लिये घुड़सवारी ट्रायल्स मुंबई में 12 से 16 दिसंबर तक

By भाषा | Updated: December 10, 2021 15:47 IST2021-12-10T15:47:37+5:302021-12-10T15:47:37+5:30

Equestrian Trials for Asian Games in Mumbai from December 12 to 16 | एशियाई खेलों के लिये घुड़सवारी ट्रायल्स मुंबई में 12 से 16 दिसंबर तक

एशियाई खेलों के लिये घुड़सवारी ट्रायल्स मुंबई में 12 से 16 दिसंबर तक

मुंबई, 10 दिसंबर पहली बार 2022 एशियाई खेलों के लिये घुड़सवारी ट्रायल्स यहां 12 से 16 दिसंबर तक एमेच्योर राइडर्स क्लब (एआरसी) में कराये जायेंगे।

‘शो जंपिंग’ चयन ट्रायल्स महालक्ष्मी रेस कोर्स पर कराये जायेंगे जिसमें 16 साल और इससे अधिक उम्र के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं।

भारतीय घुड़सवारी महासंघ (ईएफआई) द्वारा आयोजित ट्रायल्स में दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई के साथ मेजबान शहर मुंबई के घुड़सवार भाग लेंगे। इसमें टीमों और व्यक्तिगत स्पर्धाओं के लिये दो दौर में ट्रायल्स ‘शो जंपिंग 1.40 मीटर’ और ‘शो जंपिंग 1.50 मीटर’ वर्गों में कराये जायेंगे।

यह पहली बार है जब मुंबई घुड़सवारी एशियाई खेलों के दूसरे और तीसरे दौर के ट्रायल्स करायेगा जो क्रमश: दिसंबर 2021 और जनवरी 2022 में कराये जायेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Equestrian Trials for Asian Games in Mumbai from December 12 to 16

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे