भारत में घुड़सवारी स्पर्धाएं बहाल होंगी

By भाषा | Updated: November 2, 2020 18:31 IST2020-11-02T18:31:16+5:302020-11-02T18:31:16+5:30

Equestrian events to be restored in India | भारत में घुड़सवारी स्पर्धाएं बहाल होंगी

भारत में घुड़सवारी स्पर्धाएं बहाल होंगी

नयी दिल्ली, दो नवंबर भारतीय घुड़सवारी महासंघ (ईएफआई) ने इस महीने नयी दिल्ली और बेंगलुरू में दो विश्व ड्रेसेज स्पर्धाओं के आयोजन का फैसला किया है जिससे कोविड-19 के कारण सात महीने से अधिक के ब्रेक के बाद देश में घुड़सवारी स्पधाएं शुरू होंगी।

पहली प्रतियोगिता का आयोजन नयी दिल्ली के आर्मी पोलो एवं रेस कोर्स (एपीआरसी) में चार और पांच नवंबर को किया जाएगा जबकि दूसरी प्रतियोगिता बेंगलुरू के एएससी राइडिंग एवं पोलो अकादमी (एआरपीए) में सात और आठ नवंबर को होगी।

ईएफआई के महासचिव कर्नल जयवीर सिंह ने बताया कि नयी दिल्ली में होने वाली प्रतियोगिता में देश के 87 घुड़सवार हिस्सा लेंगे जबकि बेंगलुरू में 20 घुड़सवार चुनौती पेश करेंगे।

कर्नल जयवीर ने कहा, ‘‘हमने पिछली स्पर्धा 15 मार्च को आयोजित की थी लेकिन हमें खुशी है कि आखिर हम गतिविधियां शुरू कर रहे हैं जो कोविड-19 महामारी के कारण प्रभावित रहीं।

Web Title: Equestrian events to be restored in India

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे