English Premier League: एर्लिंग हैलेंड के नाम अब तक 30 गोल, मैनचेस्टर सिटी ने साउथम्पटन को 4-1 से हराया, 72 अंक के साथ आर्सेनल नंबर एक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 9, 2023 10:08 PM2023-04-09T22:08:20+5:302023-04-09T22:09:08+5:30

English Premier League: मैनचेस्टर सिटी ने खिताब की दौड़ में आर्सेनल पर दबाव बनाए रखा है। आर्सेनल ने हालांकि अंक तालिका के शीर्ष पर पांच अंक की बढ़त बना रखी है।

English Premier League Erling Haaland has 30 goals so far Manchester City beat Southampton 4-1 Arsenal number one 72 points see video | English Premier League: एर्लिंग हैलेंड के नाम अब तक 30 गोल, मैनचेस्टर सिटी ने साउथम्पटन को 4-1 से हराया, 72 अंक के साथ आर्सेनल नंबर एक

दूसरे स्थान पर चल रहे मैनचेस्टर सिटी के इतने ही मैच में 67 अंक हैं।

Highlightsजैक ग्रीलिश और जूलियन अल्वारेज ने दागे।आर्सेनल ने 29 मैच में 72 अंक हैं।दूसरे स्थान पर चल रहे मैनचेस्टर सिटी के इतने ही मैच में 67 अंक हैं।

English Premier League: एर्लिंग हैलेंड के दो गोल से मैनचेस्टर सिटी ने शनिवार को यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में साउथम्पटन के खिलाफ 4-1 की आसान जीत दर्ज की। सिटी के साथ पहले सत्र में खेल रहे हैलेंड के इन दो गोल के साथ मौजूदा सत्र में 30 गोल हो गए हैं।

टीम की ओर से दो अन्य गोल जैक ग्रीलिश और जूलियन अल्वारेज ने दागे। साउथम्पटन की ओर से एकमात्र गोल सेकोउ मारा ने किया। इस जीत के साथ मैनचेस्टर सिटी ने खिताब की दौड़ में आर्सेनल पर दबाव बनाए रखा है। आर्सेनल ने हालांकि अंक तालिका के शीर्ष पर पांच अंक की बढ़त बना रखी है।

आर्सेनल ने 29 मैच में 72 अंक हैं जबकि दूसरे स्थान पर चल रहे मैनचेस्टर सिटी के इतने ही मैच में 67 अंक हैं। आर्सेनल और सिटी के बाद शीर्ष चार में शामिल होने वाली दो टीम को लेकर भी जंग तेज हो गई है। शीर्ष चार में जगह बनाने की दौड़ में न्यूकासल, मैनचेस्टर यूनाईटेड और टोटेनहैम शामिल हैं।

न्यूकासल ने ब्रेंटफोर्ड के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए डेविड राया के आत्मघाती गोल से 2-1 से जीत दर्ज की। न्यूकासल की ओर से एक अन्य गोल एलेक्सांद्र इसाक ने किया। मैनचेस्टर यूनाईटेड ने एवर्टन को 2-0 से हराया जबकि टोटेनहैम ने ब्राइटन को 2-1 से शिकस्त दी। तीसरे स्थान पर चल रहे न्यूकासल और मैनचेस्टर यूनाईटेड के समान अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण न्यूकासल की टीम आगे है। टोटेनहैम के इन दोनों टीम ने तीन अंक कम है और वह पांचवें स्थान पर है।

Web Title: English Premier League Erling Haaland has 30 goals so far Manchester City beat Southampton 4-1 Arsenal number one 72 points see video

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे