बेयरस्टॉ से पारी की शुरूआत करा सकता है इंग्लैंड : हार्मिंसन

By भाषा | Updated: February 16, 2021 19:39 IST2021-02-16T19:39:07+5:302021-02-16T19:39:07+5:30

England can start innings with Bairstow: Harminson | बेयरस्टॉ से पारी की शुरूआत करा सकता है इंग्लैंड : हार्मिंसन

बेयरस्टॉ से पारी की शुरूआत करा सकता है इंग्लैंड : हार्मिंसन

लंदन, 16 फरवरी इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिंसन का मानना है कि भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को अपने शीर्षक्रम में प्रयोग करना चाहिये और जॉनी बेयरस्टॉ से पारी की शुरूआत कराई जा सकती है ।

पहला टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में भारत ने 317 रन से हराकर श्रृंखला में वापसी की ।

इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज नाकाम रहे । हार्मिंसन ने ‘स्काइ स्पोटर्स ’ से कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि शीर्षक्रम में बदलाव की जरूरत है । एशियाई हालात में बेयरस्टॉ से पारी की शुरूआत कराई जा सकती है ।’’

बेयरस्टॉ को रोटेशन नीति के तहत पहले दो टेस्ट में आराम दिया गया था । तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद में शुरू होगा ।

मेजबान के अनुकूल पिचें तैयार करने पर छिड़ी बहस के बीच उन्होंने कहा कि मेजबान होने के नाते उसे अपनी पसंदीदा पिच तैयार कराने का हक है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ इंग्लैंड में जब हरी भरी पिचें होती है तो कोई शिकायत नहीं करता ।मेजबान टीम को इतना फायदा तो मिलता ही है । आपको हर पिच पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा जो अहम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: England can start innings with Bairstow: Harminson

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे