इलावेनिल को तोक्यो ओलंपिक के लिए निशानेबाजी टीम में मिली जगह, चिंकी रिजर्व खिलाड़ी

By भाषा | Updated: April 4, 2021 20:04 IST2021-04-04T20:04:45+5:302021-04-04T20:04:45+5:30

Elavenil gets a spot in the shooting squad for the Tokyo Olympics, Chinky Reserve player | इलावेनिल को तोक्यो ओलंपिक के लिए निशानेबाजी टीम में मिली जगह, चिंकी रिजर्व खिलाड़ी

इलावेनिल को तोक्यो ओलंपिक के लिए निशानेबाजी टीम में मिली जगह, चिंकी रिजर्व खिलाड़ी

नयी दिल्ली, चार अप्रैल दुनिया की नंबर एक निशानेबाज इलावेनिल वलारिवान को कोटा हासिल करने वाली चिंकी यादव की जगह तोक्यो ओलंपिक के लिए चुने गये 15 सदस्यीय भारतीय टीम में रविवार को शामिल किया गया।

चिंकी ने पिछले महीने दिल्ली विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता था।

कोविड-19 महामारी के कारण होने वाली अनिश्चितता से निपटने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने कोटा हासिल होने वाले प्रत्येक वर्ग में दो रिजर्व खिलाड़ियों को रखा है।

प्रतिभाशाली मनु भाकर को महिलाओं की एयर पिस्टल की दोनों स्पर्धओं में रखा गया है। उन्हें 25 मीटर पिस्टल में अनुभवी राही सरनोबत जबकि 10 मीटर पिस्टल में यशस्विनी सिंह देसवाल के साथ जगह दी गयी है।

जापानी राजधानी में 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले इन खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले 15 निशानेबाजों के नामों की घोषणा करने के लिए एनआरएआई चयन समिति की यहां बैठक हुई।

एनआरएआई ने चार साल के ओलंपिक क्वालीफाइंग चक्र में निशानेबाजों के प्रदर्शन के आधार पर उनका का चयन किया। इसकी शुरुआत 2018 जकार्ता एशियाई खेलों से हुई थी, जिसके बाद विश्व चैम्पियनशिप (दोनों 2018 में), 2019 में सभी चार विश्व कप और एशियाई चैंपियनशिप तथा इस साल की शुरूआत हुए पहले और दूसरे चरण के चयन ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर किया।

एनआरएआई की घोषित नीति के अनुसार, जकार्ता एशियाई खेलों के साथ शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में औसतन पांच सर्वश्रेष्ठ स्कोर को अंतिम टीम को चुनते समय ध्यान में रखा गया था।

इसके मुताबिक 2018 विश्व चैंपियनशिप से सबसे पहले कोटा हासिल करने वाली भारतीय निशानेबाज अंजुम मौदगिल और अपूर्वी चंदेला को तेजस्विनी सावंत के साथ महिला राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में उतारा जाएगा।

अपूर्वी और इलावेनिल महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भाग लेंगी।

चिंकी और अंजुम को 25 मीटर पिस्टल और राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा के लिए रिजर्व में रखा गया है।

निशानेबाजी में कोटा देश का होता है ना कि इसे हासिल करने वाले निशानेबाज का।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elavenil gets a spot in the shooting squad for the Tokyo Olympics, Chinky Reserve player

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे