मैनचेस्टर यूनाइटेड, चेल्सी और लीवरपूल की ईपीएल में आसान जीत

By भाषा | Updated: August 15, 2021 12:07 IST2021-08-15T12:07:37+5:302021-08-15T12:07:37+5:30

Easy wins for Manchester United, Chelsea and Liverpool in EPL | मैनचेस्टर यूनाइटेड, चेल्सी और लीवरपूल की ईपीएल में आसान जीत

मैनचेस्टर यूनाइटेड, चेल्सी और लीवरपूल की ईपीएल में आसान जीत

लंदन, 15 अगस्त (एपी) ब्रुनो फर्नांडेज के हैट्रिक के दम पर मैनचेस्टर यूनाइटेड ने प्रशंसकों से भरे ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल मुकाबले में लीड्स पर शनिवार को 5-1 की शानदार जीत दर्ज कर नये सत्र में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए मेसन ग्रीनवुड और फ्रेड ने भी एक-एक गोल किये। टीम की जीत में पॉल पोग्बा ने चार गोल में सहायक की भूमिका निभाकर शानदार योगदान दिया।

  इस मैच के लिए स्टेडियम में 72,000 से ज्यादा दर्शक मौजूद थे जो कोरोना महामारी का दौर शुरु होने के बाद सबसे बड़ी संख्या है।

मध्यांतर तक मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम 1-0 से आगे थी लेकिन 49वें मिनट में लीड्स के ल्यूक ऐलिंग ने गोल कर स्कोर को 1-1 कर दिया।

इससे बाद 52वें से 68वें मिनट के बीच मैनचेस्टर यूनाइटेड ने चार गोल दाग कर अपनी बढ़त 5-1 की कर ली जो आखरी तक बरकरार रही।

यूरोपीय चैम्पियन चेल्सी ने लगभग 39,000 दर्शकों की मौजूदगी में खेले गये मैच में क्रिस्टल पैलेस को 3-0 से हराया तो वहीं लीवरपूल ने नोर्विच को इसी अंतर से शिकस्त दी।

लीवरपूल के लिए मोहम्मद सालाह ने दो गोल में मदद करने के बाद खुद भी एक गोल किया।

अन्य मुकाबलों में वाटफोर्ड ने एस्टन विला को 3-2 जबकि एवर्टन ने साउथम्पटन को 3-1 से हराया।

लीसेस्टर ने 34 साल के जैमी वार्डी के गोल की मदद से वॉल्वरहैम्प्टन को 1-0 से हराया। ब्राइटन ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बर्नले को 2-1 से शिकस्त दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Easy wins for Manchester United, Chelsea and Liverpool in EPL

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे