जोकोविच के मांसपेशियों में खिंचाव, ऑस्ट्रेलियाई ओपन में सफर जारी रखना अधर में

By भाषा | Updated: February 12, 2021 20:04 IST2021-02-12T20:04:31+5:302021-02-12T20:04:31+5:30

Djokovic's muscle strain, continuation of journey to Australian Open in balance | जोकोविच के मांसपेशियों में खिंचाव, ऑस्ट्रेलियाई ओपन में सफर जारी रखना अधर में

जोकोविच के मांसपेशियों में खिंचाव, ऑस्ट्रेलियाई ओपन में सफर जारी रखना अधर में

मेलबर्न, 12 फरवरी (एपी) दुनिया के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के नौवें ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने के अभियान को तीसरे दौर के मैच के दौरान शुक्रवार को मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण झटका लगा है।

जोकोविच ने पांच सेट तक चले मुकाबले में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज के खिलाफ लगातार 17वीं जीत दर्ज करने के बाद कहा कि मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह शायद अगला मैच नहीं खेल सकेंगे। चौथे दौर में उन्हें रविवार को मिलोस राओनिच का सामना करना है।

मैच के दौरान चोटिल होने के कारण जोकोविच को चिकित्सकों की मदद लेनी पड़ी, जिसके लिए उन्होंने मेडिकल टाइम आउट लिया था। चोटिल होने के बाद भी उन्होंने इस मैच को 7-6, 6-4, 3-6, 4-6, 6-2 से जीता।

चोट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ फिलहाल जो पता चला है, यह मांसपेशियों में खिंचाव है। मुझे पता नहीं है मैं इस से उबर (टूर्नामेंट के लिए) पाऊंगा या नहीं।’’

राओनिच के खिलाफ अगले मैच के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे नहीं पता कि मैं कोर्ट में उतर पाऊंगा या नहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Djokovic's muscle strain, continuation of journey to Australian Open in balance

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे