योगेश्वर दत्त ने खोला अपनी सफलता का राज, बताया- कैसे बन सकते हैं बेहतर पहलवान

By भाषा | Published: November 5, 2018 02:38 PM2018-11-05T14:38:16+5:302018-11-05T14:38:16+5:30

योगेश्वर ने कहा, ‘‘अगर आप कुश्ती में कोई मुकाम हासिल करना चाहते हैं तो उसके लिए अनुशासित होना पहली शर्त है।

Discipline is very important for success in any field Yogeshwar Dutt | योगेश्वर दत्त ने खोला अपनी सफलता का राज, बताया- कैसे बन सकते हैं बेहतर पहलवान

योगेश्वर दत्त ने खोला अपनी सफलता का राज, बताया- कैसे बन सकते हैं बेहतर पहलवान

ओलंपिक पदक विजेता एवं राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार से सम्मानित पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि किसी भी खेल में सफलता पाने के लिए अनुशासन का पालन करना उसकी पहली सीढ़ी के समान है। 

योगेश्वर ने नौहवारी-नरवारी कुश्ती-कबड्डी अकादमी में किशोर पहलवानों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पहले कुश्ती को कम तवज्जो दी जाती थी लेकिन अब समय बदल गया है। आज देश में कुश्ती को सम्मान की दृष्टि से देखा जा रहा है। यहां तक कि लड़कियां भी इस खेल में भाग ले रही हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना व देश का नाम रोशन कर रही हैं।’’ 

लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता ने युवा पहलवानों को सफलता के कुछ गुर भी दिये। 

योगेश्वर ने कहा, ‘‘अगर आप कुश्ती में कोई मुकाम हासिल करना चाहते हैं तो उसके लिए अनुशासित होना पहली शर्त है। इस खेल में अपेक्षित सफलता पाने के लिए अनुशासन में रहकर कोच के निर्देशों का पालन करने से आपकी जीत सुनिश्चित है।’’

Web Title: Discipline is very important for success in any field Yogeshwar Dutt

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे