डायमंड लीग में मामूली अंतर से ब्रॉन्ज मेडल से चूके एशियन गेम्स चैंपियन नीरज चोपड़ा

By भाषा | Updated: August 31, 2018 13:27 IST2018-08-31T13:27:15+5:302018-08-31T13:27:15+5:30

Neeraj Chopra: एशियन गेम्स 2018 में जैवलिन थ्रो का गोल्ड जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा डायमंड लीग में मेडल से चूके

Diamond League Final: Asian Games champion Neeraj Chopra Misses Bronze | डायमंड लीग में मामूली अंतर से ब्रॉन्ज मेडल से चूके एशियन गेम्स चैंपियन नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा

ज्यूरिख, 31 अगस्त: एशियाई खेलों के चैंपियन भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर प्रभावी प्रदर्शन किया लेकिन प्रतिष्ठित डायमंड लीग फाइनल में मामूली अंतर से ब्रॉन्ज मेडल से चूक गए। जकार्ता में एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक जीतने के तीन दिन बाद ही डायमंड लीग सीरीज फाइनल खेलने वाले चोपड़ा ने 85.73 मीटर का थ्रो फेंका और आठ खिलाड़ियों में चौथे स्थान पर रहे।

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता चोपड़ा पांचवें और आखिर से दूसरे दौर तक तीसरे स्थान पर थे लेकिन जर्मनी के थामस रोलर ने 85.76 मीटर का थ्रो फेंककर उन्हें 0.03 मीटर से पछाड़ दिया। चोपड़ा ने जकार्ता में 88.06 मीटर का थ्रो फेंका था। उन्हें चौथे स्थान पर रहने से 6000 डॉलर और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव मिला। 

इस बीच जर्मनी के आंद्रियास होफमैन ने 91.44 मीटर का थ्रो फेंककर स्वर्ण पदक जीता। एस्तोनिया के मैग्नस कर्ट दूसरे स्थान पर रहे जिन्होंने 87 . 57 मीटर का फासला नापा। दूसरा फाइनल शुक्रवार को ब्रसेल्स में खेला जाएगा। 

Web Title: Diamond League Final: Asian Games champion Neeraj Chopra Misses Bronze

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे