दिल्ली एफसी ने आईलीग क्वालीफायर्स में महाराज एफसी को 6-0 से करारी शिकस्त दी
By भाषा | Updated: October 23, 2021 17:19 IST2021-10-23T17:19:40+5:302021-10-23T17:19:40+5:30

दिल्ली एफसी ने आईलीग क्वालीफायर्स में महाराज एफसी को 6-0 से करारी शिकस्त दी
बेंगलुरु, 23 अक्टूबर दिल्ली एफसी ने आईलीग क्वालीफायर्स में शनिवार को यहां बेंगलुरु फुटबॉल स्टेडियम में मदन महाराज एफसी को 6-0 से करारी शिकस्त देकर अपने अभियान को शानदार तरीके से खत्म किया।
दिल्ली एफसी ने मैच के दोनों हाफ में तीन-तीन गोल किये। दिल्ली की टीम के लिए निखिल माली और गगनदीप बाली ने दो-दो जबकि सर्जियो बारबोजा और कप्तान अनवर अली ने एक-एक गोल किये।
इस जीत से दिल्ली के तीन मैचों में चार अंक हो गये जबकि मदन महाराज की टीम को इतने ही मैचों में कोई सफलता नहीं मिली है।
जीत के बाद भी दिल्ली एफसी आईलीग के लिए क्वालीफाई करने में सफल नहीं रही।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।