मौजूदा चैम्पियन स्वियातेक ने जीत से किया आगाज, सिन्नर को मिली कड़ी टक्कर

By भाषा | Updated: May 31, 2021 22:22 IST2021-05-31T22:22:46+5:302021-05-31T22:22:46+5:30

Defending champion Swiatech started with a win, Sinnar got a tough fight | मौजूदा चैम्पियन स्वियातेक ने जीत से किया आगाज, सिन्नर को मिली कड़ी टक्कर

मौजूदा चैम्पियन स्वियातेक ने जीत से किया आगाज, सिन्नर को मिली कड़ी टक्कर

पेरिस, 31 मई (एपी) गत फ्रेंच ओपन चैंपियन इगा स्वियातेक ने सोमवार को अपने अभियान को वही से शुरू किया जहां उन्होंने पिछले साल रोलां गैरों में खत्म किया था।

उन्होंने अपने 20वें जन्मदिन का जश्न टेनिस सर्किट पर अपनी सबसे अच्छी दोस्त काजा जुवान को 6-0, 7-5 से हराकर मनाया।

पोलैंड की पहली ग्रैंडस्लैम चैम्पियन स्वियातेक के खेल में राफेल नडाल के खेल की झलक दिखी । उन्होंने पहले सेट में जुवान को कोई मौका नहीं दिया। विश्व रैंकिंग में 101वें स्थान पर काबिज स्लोवेनिया की खिलाड़ी ने हालांकि दूसरे सेट में वापसी की लेकिन स्विताक ने आखिर में मैच अपने नाम कर लिया।

पुरुषों के पहले दौर में इटली के उभरते हुए खिलाड़ी जैनिक सिन्नर को फ्रांस के पियरे ह्युजेस हार्बेर्ट से कड़ी चुनौती मिली। सिन्नर ने हालांकि पांच सेट तक चले मुकाबले को 6-1, 4-6, 6-7, 7-5, 6-4 से अपने नाम किया।

दानिल मेदवेदेव ने अपने पांचवें प्रयास में फ्रेंच ओपन में जीत दर्ज कर यह साबित किया कि इंतजार का फल मीठा होता है। पेरिस में पहले दौर की चार हार के बाद रूस के दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने अलेक्जेंडर बुब्लिक को 6-3, 6-3, 7-5 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Defending champion Swiatech started with a win, Sinnar got a tough fight

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे