दुबई, छह नवंबर भारत की अदिति अशोक ने तीन अंडर 69 का स्कोर करके ओमेगा दुबई मूनलाइट क्लासिक गोल्फ के दूसरे दौर के बाद हमवतन दीक्षा डागर के साथ संयुक्त 18वां स्थान हासिल कर लिया ।
अदिति ने पहले दिन 75 का स्कोर किया था । उसका कुल स्कोर 144 है । वहीं दीक्षा ने दूसरे दौर में 69 और पहले दौर में 75 स्कोर किया ।
दोनों के शीर्ष दस में रहने की प्रबल संभावना है । वहीं भारत की त्वेसा मलिक संयुक्त 39वें और आस्था मदान संयुक्त 51वें स्थान पर है।