CWG 2018: विनेश फोगाट ने दूसरा गोल्ड जीत रचा इतिहास, साक्षी मलिक ने जीता ब्रॉन्ज
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 14, 2018 13:56 IST2018-04-14T13:56:17+5:302018-04-14T13:56:17+5:30
Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने दूसरा कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है

विनेश फोगाट ने रेसलिंग में जीता गोल्ड मेडल
नई दिल्ली, 13 अप्रैल: भारत की विनेश फोगाट ने शनिवार को कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में महिला रेसलिंग का गोल्ड जीतते हुए नया इतिहास रच दिया। विनेश ने महिला रेसलिंग की फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम कैटिगरी में कनाडा की जेसिका मैक्डोनल्ड को हराते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया।
इसके साथ ही विनेश कॉमनवेल्थ गेम्स में रेसलिंग में दो गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। उन्होंने इससे पहले 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में 48 किलोग्राम में गोल्ड जीता था। वहीं पुरुषों में सुमित मलिक ने गोल्ड, महिला पहलवान साक्षी मलिक और पुरुष पहलवान सोमवीर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
विनेश ने फाइनल मुकाबला तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर जीता, उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी जेसिका मैक्डोनल्ड के तीन के मुकाबले 13 अंक हासिल करते हुए जोरदार जीत दर्ज की। अपने भार वर्ग में इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की रुपिंदर कौर और नाइजीरिया की मिसेनेई गिनेसिस को हराया और अपरायेज रहीं।
VINESH PHOGAT CLINCHES GOLD🥇 What a well dominated match! CONGRATULATIONS CHAMPION👏🏼#GC2018#gc2018wrestling#CommonwealthGames2018#IndiaAtCWG#CWG18pic.twitter.com/qhZ17LH8KU
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 14, 2018
सुमित मलिक ने जीता गोल्ड
वहीं पुरुषों के 125 किलोग्राम कैटिगरी में फाइनल में नाइजीरिया के सिनेवेई बोल्टिक के खिलाफ वॉक ओवर मिलने के बाद सुमित मलिक ने गोल्ड मेडल जीता। सुशील कुमार, राहुल आवरे और बजरंग पूनिया के बाद सुमित मलिक इन खेलों में गोल्ड जीतने वाले चौथे भारतीय पुरुष पहलवान बन गए हैं। हरियाणा के रोहतक से आने वाले सुमित इससे पहले पिछले साल एशियन और कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं।
साक्षी मलिक ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
रियो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता साक्षी मलिका ने महिलाओं की 62 किलोग्राम कैटिगरी में न्यूजीलैंड की टायला फोर्ड को मात देते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता। साक्षी ने 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था और उन्हें इन खेलों में गोल्ड का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन वह ब्रॉन्ज ही जीत पाईं।