CWG 2018: सुशील कुमार ने तीसरा कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड जीत रचा इतिहास, राहुल को भी स्वर्ण
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 12, 2018 15:36 IST2018-04-12T14:36:27+5:302018-04-12T15:36:13+5:30
Sushil Kumar: भारतीय पहलवान सुशील कुमार ने लगातार तीसरा बार जीता कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड

सुशील कुमार ने रेसलिंग में जीता गोल्ड
नई दिल्ली, 12 अप्रैल: भारत के पहलावनों ने गुरुवार को कमाल का प्रदर्शन करते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के आठवें दिन भारत को चार मेडल दिलाए। सुशील कुमार और राहुल अवारे ने गोल्ड, बबिता कुमारी फोगाट ने सिल्वर और किरण ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
सुशील कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के जोहानेस बोथा को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराते हुए फ्रीस्टाइल में पुरुषों की 74 किलोग्राम कैटिगरी का गोल्ड जीता, जोकि उनका लगातार तीसरा कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडल है और वह तीन कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय रेसलर बन गए हैं। सुशील ने महज 80 सेंकेंड में ही दक्षिण अफ्रीका पहलवान पर 10-0 की बढ़त बना ली थी और उसे आसानी से धूल चटाते हुए गोल्ड पर कब्जा जमा लिया।
वहीं अपना पहला कॉमनवेल्थ गेम्स खेल रहे राहुल अवारे ने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम कैटिगरी के फाइनल में कनाडा के स्टीवन ताकाहासी को 3-1 से हराते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया।
The gold rush for India continues!@WrestlerSushil is a perfect example of dedication, grit and determination.
— SAIMedia (@Media_SAI) April 12, 2018
So proud to bring to you our 74kg category 🥇 medalist at #CWG2018, Sushil Kumar! The zeal to make it big was very evident from the start! #ProudIndia#GC2018Wrestlingpic.twitter.com/Ftwkd3SOnc
वहीं बबिता कुमारी ने महिलाओं की 53 किलोग्राम कैटिगरी के फाइनल में कनाडा की डियाना वेकर से हार के बाद सिल्वर मेडल जीतते हुए इन खेलों में भारत को रेसलिंग में पहला मेडल दिलाया।
वहीं रैपचेज मुकाबले में जीत के साथ ही भारतीय महिला पहलवान किरण ने 76 किलोग्राम कैटिगरी में जीत हासिल करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता।