सीपीएल : किंग के शानदार प्रदर्शन से गयाना सेमीफाइनल में

By भाषा | Updated: September 9, 2021 14:13 IST2021-09-09T14:13:26+5:302021-09-09T14:13:26+5:30

CPL: Guyana in semi-finals with King's scintillating performance | सीपीएल : किंग के शानदार प्रदर्शन से गयाना सेमीफाइनल में

सीपीएल : किंग के शानदार प्रदर्शन से गयाना सेमीफाइनल में

सेंट किट्स एंड नेविस, नौ सितंबर गयाना अमेजन वारियर्स ने ब्रेंडन किंग के शानदार प्रदर्शन के दम पर सेंट लूसिया किंग्स को 17 रन से हराकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।

अमेजन वारियर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया । शुरूआती झटकों से उबरकर उसने ब्रेंडन के 77 रन की मदद से छह विकेट पर 151 रन बनाये ।

गयाना को प्लेआफ में जगह बनाने के लिये एक जीत की जरूरत थी । उसने पावरप्ले में तीन विकेट गंवा दिये । इसके बाद किंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस सत्र में पहला अर्धशतक जमाया जबकि निकोलस पूरन ने 25 रन का योगदान दिया । इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सका ।

जवाब में सेंट लूसिया किंग्स के तीन विकेट 43 रन पर गिर गए । रोस्टन चेस और टिम डेविड ने 63 गेंद में 75 रन जोड़े लेकिन नावीन उल हक और ओडियन स्मिथ ने चार ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करके गयाना को जीत दिलाई ।

दूसरे मैच में जमैका टाल्लावाह ने सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियट्स् को 22 रन से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CPL: Guyana in semi-finals with King's scintillating performance

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे