कोरोना प्रभावित वोल्फस्बर्ग जर्मन कप के अंतिम 16 में

By भाषा | Updated: December 24, 2020 11:10 IST2020-12-24T11:10:36+5:302020-12-24T11:10:36+5:30

Corona impressed Wolfsburg in German Cup final 16 | कोरोना प्रभावित वोल्फस्बर्ग जर्मन कप के अंतिम 16 में

कोरोना प्रभावित वोल्फस्बर्ग जर्मन कप के अंतिम 16 में

वोल्फस्बर्ग (जर्मनी), 24 दिसंबर (एपी) कोरोना वायरस महामारी के कारण 11 खिलाड़ियों के बाहर होने के बावजूद वोल्फस्बर्ग ने सैंडहॉसेन को 4 . 0 से हराकर जर्मन कप फुटबॉल के अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया ।

क्लब के चार खिलाड़ी कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये जाने के कारण बाहर थे जबकि तीन उनके संपर्क में ओने के कारण पृथकवास पर थे । कोच ओलिवर ग्लासनेर ने तीन रिजर्व गोलकीपर को स्थानापन्न खिलाड़ियों में शामिल किया था ।

अन्य मैच में स्टटगार्ट ने फ्रेइबर्ग को 1 . 0 से हराया । अब वह प्रमोशन के साथ बुंडेस्लिगा में जगह बनायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona impressed Wolfsburg in German Cup final 16

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे