कोरोना प्रभावित वोल्फस्बर्ग जर्मन कप के अंतिम 16 में
By भाषा | Updated: December 24, 2020 11:10 IST2020-12-24T11:10:36+5:302020-12-24T11:10:36+5:30

कोरोना प्रभावित वोल्फस्बर्ग जर्मन कप के अंतिम 16 में
वोल्फस्बर्ग (जर्मनी), 24 दिसंबर (एपी) कोरोना वायरस महामारी के कारण 11 खिलाड़ियों के बाहर होने के बावजूद वोल्फस्बर्ग ने सैंडहॉसेन को 4 . 0 से हराकर जर्मन कप फुटबॉल के अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया ।
क्लब के चार खिलाड़ी कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये जाने के कारण बाहर थे जबकि तीन उनके संपर्क में ओने के कारण पृथकवास पर थे । कोच ओलिवर ग्लासनेर ने तीन रिजर्व गोलकीपर को स्थानापन्न खिलाड़ियों में शामिल किया था ।
अन्य मैच में स्टटगार्ट ने फ्रेइबर्ग को 1 . 0 से हराया । अब वह प्रमोशन के साथ बुंडेस्लिगा में जगह बनायेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।