Copa del Rey Football Tournament 2023: बेंजेमा की एक और हैट्रिक, रियाल मैड्रिड ने चिर प्रतिद्वंदी बार्सिलोना को 4-0 से रौंदा, छह मई को ओसासुना से फाइनल भिड़ंत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 6, 2023 14:16 IST2023-04-06T14:15:19+5:302023-04-06T14:16:11+5:30

Copa del Rey Football Tournament 2023: 1963 में 5-1 से जीत के बाद पहला अवसर है, जबकि रियाल मैड्रिड ने बार्सिलोना को उसके घरेलू मैदान कैंप नोउ में चार गोल के अंतर से हराया।

Copa del Rey Football Tournament 2023 Karim Benzema Another hat-trick Real Madrid thrash arch-rivals Barcelona 4-0 final clash Osasuna on May 6 see video | Copa del Rey Football Tournament 2023: बेंजेमा की एक और हैट्रिक, रियाल मैड्रिड ने चिर प्रतिद्वंदी बार्सिलोना को 4-0 से रौंदा, छह मई को ओसासुना से फाइनल भिड़ंत

रियाल मैड्रिड ने इस तरह से सेमीफाइनल में 4-1 के कुल अंतर से जीत दर्ज की।

Highlightsरियाल मैड्रिड ने इस तरह से सेमीफाइनल में 4-1 के कुल अंतर से जीत दर्ज की।बार्सिलोना ने पहले चरण के मुकाबले में 1-0 से जीत हासिल की थी।फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरे चरण में केवल ड्रा की जरूरत थी।

Copa del Rey Football Tournament 2023: करीम बेंजेमा की एक और हैट्रिक की मदद से रियाल मैड्रिड ने अपने चिर प्रतिद्वंदी बार्सिलोना को 4-0 से करारी शिकस्त देकर कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

यह 1963 में 5-1 से जीत के बाद पहला अवसर है, जबकि रियाल मैड्रिड ने बार्सिलोना को उसके घरेलू मैदान कैंप नोउ में चार गोल के अंतर से हराया। रियाल मैड्रिड ने इस तरह से सेमीफाइनल में 4-1 के कुल अंतर से जीत दर्ज की। बार्सिलोना ने पहले चरण के मुकाबले में 1-0 से जीत हासिल की थी और उसे फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरे चरण में केवल ड्रा की जरूरत थी।

लेकिन बेंजेमा के शानदार खेल के सामने बार्सिलोना की एक नहीं चली। रियाल मैड्रिड की तरफ से बेंजेमा के अलावा विनीसियस जूनियर ने भी गोल दागा। रियाल मैड्रिड छह मई को होने वाले फाइनल में सेविले में ओसासुना से भिड़ेगा जिसने एथलेटिक बिलबाओ को 2-1 के कुल अंतर से हराया था।

रैशफोर्ड के गोल से जीता मैनचेस्टर यूनाइटेड, न्यूकासल ने वेस्ट हैम को हराया

मार्कस रैशफोर्ड ने विश्वकप के बाद से अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए फिर से गोल दागा जिससे मैनचेस्टर यूनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में ब्रैंटफोर्ड को 1-0 से हराकर खुद को चैंपियंस लीग में जगह बनाने की दौड़ में शामिल कर दिया।

इंग्लैंड के फॉरवर्ड रैशफोर्ड ने 28वें मिनट में गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ। इस जीत से मैनचेस्टर यूनाइटेड के 28 मैचों में 53 अंक हो गए हैं और वह तीसरे स्थान पर काबिज न्यूकासल की बराबरी पर पहुंच गया है। न्यूकासल ने एक अन्य मैच में वेस्ट हैम को 5-1 से करारी शिकस्त दी।

वह अभी मैनचेस्टर यूनाइटेड से गोल अंतर में आगे है। ईपीएल में खिताब के लिए आर्सेनल और मैनचेस्टर सिटी के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। इन दोनों के बाद चैंपियंस लीग में जगह बनाने के लिए न्यूकासल और मैनचेस्टर यूनाइटेड को मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

Web Title: Copa del Rey Football Tournament 2023 Karim Benzema Another hat-trick Real Madrid thrash arch-rivals Barcelona 4-0 final clash Osasuna on May 6 see video

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे