कोपा अमेरिका : डियाज के दो गोल से पेरू को हराकर कोलंबिया तीसरे स्थान पर

By भाषा | Updated: July 10, 2021 13:19 IST2021-07-10T13:19:16+5:302021-07-10T13:19:16+5:30

Copa America: Colombia beat Peru with two goals from Diaz to finish third | कोपा अमेरिका : डियाज के दो गोल से पेरू को हराकर कोलंबिया तीसरे स्थान पर

कोपा अमेरिका : डियाज के दो गोल से पेरू को हराकर कोलंबिया तीसरे स्थान पर

ब्रासीलिया, 10 जुलाई (एपी) कोलंबिया ने कोपा अमेरिका फुटबॉल के तीसरे स्थान के मुकाबले में स्ट्राइकर लुई डियाज के दो गोल की मदद से पेरू को 3 . 2 से हरा दिया ।

टूर्नामेंट का फाइनल शनिवार की रात ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच रियो दि जिनेरियो के माराकाना स्टेडियम पर खेला जायेगा ।

पेरू के लिये पहला गोल योशिमार योतुन ने 28वें मिनट में किया । कोलंबिया ने 49वें मिनट में जुआन गुइलेरमो के गोल के दम पर बराबरी की । दूसरे हाफ में 66वें मिनट में डियाज के गोल पर कोलंबिया ने बढत बनाई ।

पेरू के इतालवी मूल के स्ट्राइकर जियांलुका लालाडुला ने 82वें मिनट में हेडर पर गोल करके स्कोर फिर बराबर कर दिया ।

डियाज ने हूटर से पहले एएक और गोल करके टीम को जीत दिलाई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Copa America: Colombia beat Peru with two goals from Diaz to finish third

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे