कोपा अमेरिका ने माराकाना मैदान की पिच बदली

By भाषा | Updated: June 27, 2021 09:57 IST2021-06-27T09:57:32+5:302021-06-27T09:57:32+5:30

Copa America changed the pitch of the Maracana ground | कोपा अमेरिका ने माराकाना मैदान की पिच बदली

कोपा अमेरिका ने माराकाना मैदान की पिच बदली

साओ पाउलो, 27 जून (एपी) दक्षिण अमेरिका की फुटबॉल संचालन संस्था कोनमेबोल ने कहा है कि वह कोपा अमेरिका के फाइनल के लिए माराकाना स्टेडियम की पिच को सुधार रहा है। टूर्नामेंट के दौरान कई अन्य मैदानों की पिच को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा है जिसके बाद आयोजकों ने यह कदम उठाया है।

फाइनल 10 जुलाई को खेला जाना है।

कुछ हफ्तों पहले कोपा अमेरिका की मेजबानी अंतिम लम्हों में ब्राजील को सौंपे जाने के बाद रियो में निल्टन सांतोस स्टेडियम में सात मैचों का कार्यक्रम तय किया गया क्योंकि माराकाना स्टेडियम की पिच (वह हिस्सा जहां फुटबॉल खेला जाता है) अच्छी स्थिति में नहीं थी। हालांकि टूर्नामेंट के शुरू होने के बाद से आलोचना बढ़ी ही है।

एक और लीग मैच की मेजबानी करने वाले सुइयाबा के एरेना पेनटेनल को भी खराब पिचों के लिए निशाना बनाया गया और पिच पर कई जगह हल्के गड्ढे भी थी।

ब्राजील के कोच टिटे ने भी नेमार, लियोनल मेस्सी और अन्य की तरह निल्टन सांतोस में खराब पिच के लिए संस्था पर निशाना साधा है। इस स्टेडियम का इस्तेमाल 2016 ओलंपिक में ट्रैक एवं फील्ड की स्पर्धाओं के लिए किया गया था और स्थानीय क्लब बोटाफोगे नियमित तौर पर इसका इस्तेमाल करना है जो दूसरी डिविजन का क्लब है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Copa America changed the pitch of the Maracana ground

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे