पैरालम्पिक पदक विजेताओं के सम्मान का सिलसिला जारी
By भाषा | Updated: September 22, 2021 19:17 IST2021-09-22T19:17:20+5:302021-09-22T19:17:20+5:30

पैरालम्पिक पदक विजेताओं के सम्मान का सिलसिला जारी
नयी दिल्ली, 22 सितंबर भालाफेंक स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल समेत तोक्यो पैरालम्पिक पदक विजेता कुछ भारतीय खिलाड़ियों को उनके प्रायोजकों ने सीएसआर पहल के तहत सम्मानित किया ।
अंतिल, चक्का फेंक ररजत पदक विजेता योगेश कथूनिया और भालाफेंक कांस्य पदक विजेता सुंदर सिंह गुर्जर उन 10 पैरा एथलीटों में से हैं जिनकी प्रायोजक शिर्डी साइबाबा फाउंडेशन के साथ जॉनसन कंट्रोल्स हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया लिमिटेड है ।
एक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ कंपनी को इन पैरा एथलीटों पर गर्व है । उन्हें सम्मान के तौर पर फाइव स्टार एयर कंडीशनर और नकद पुरस्कार दिये गए ।’’
कंपनी द्वारा प्रायोजित 10 पैरा एथलीटों ने पिछले तीन साल में अलग अलग स्पर्धाओं में भारत के लिये 19 पदक जीते।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।