Commonwealth Table Tennis Championship: शरत पुरुष एकल से बाहर, साथियान और हरमीत सेमीफाइनल में

By भाषा | Published: July 21, 2019 08:59 PM2019-07-21T20:59:43+5:302019-07-21T21:03:13+5:30

सिंगापुर के पेंग यु इन कोइन ने शरत से जीत छीनकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। उन्होंने यह मैच 7-11, 9-11, 11-8, 4-11, 11-9, 11-7, 12-10 से जीता।

Commonwealth Table Tennis Championships: Sharath Kamal out from men's single | Commonwealth Table Tennis Championship: शरत पुरुष एकल से बाहर, साथियान और हरमीत सेमीफाइनल में

Commonwealth Table Tennis Championship: शरत पुरुष एकल से बाहर, साथियान और हरमीत सेमीफाइनल में

भारत के स्टार खिलाड़ी और दूसरी वरीयता प्राप्त अचंता शरत कमल ने रविवार को पहले तीन मैच प्वाइंट और फिर क्वार्टर फाइनल मैच गंवाया, जिससे उनकी 21वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप के पुरुष एकल में पदक जीतने की उम्मीदें भी समाप्त हो गई।

सिंगापुर के पेंग यु इन कोइन ने शरत से जीत छीनकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। उन्होंने यह मैच 7-11, 9-11, 11-8, 4-11, 11-9, 11-7, 12-10 से जीता। इससे पहले वह मिश्रित युगल में भी सेमीफाइनल से आगे बढ़ने में नाकाम रहे थे। उनकी और श्रीजा अकुला की जोड़ी पेंग और उनकी साथी गोइ रूई झुआन से 13-11, 8-11, 6-11 11-8, 11-4 हार गयी थी। पुरूष एकल में हालांकि शीर्ष वरीयता प्राप्त जी साथियान और हरमीत देसाई सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे, लेकिन सानिल शेट्टी इंग्लैंड के थामस जार्विस से 1-4 से हारकर बाहर हो गए।

साथियान ने नाईजीरिया के बोडे अबिडोन को 11-7, 11-8, 11-8, 11-6 से जबकि हरमीत ने हमवतन सुमित श्रीराम को 11-4, 11-8, 6-11, 11-7, 11-8 से हराया। महिला एकल में आइका मुखर्जी, श्रीजा अकुला और मधुरिका पाटकर सेमीफाइनल में पहुंच गयी। इन तीनों का सामना हमवतन खिलाड़ियों से था लेकिन मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन अर्चना कामथ को इंग्लैंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त हो टिन टिन से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा।

Web Title: Commonwealth Table Tennis Championships: Sharath Kamal out from men's single

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे