कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: जानिए, कब शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी- कहां देख सकेंगे लाइव टेलिकास्ट और स्ट्रीमिंग

By विनीत कुमार | Updated: April 4, 2018 14:53 IST2018-04-04T13:04:07+5:302018-04-04T14:53:24+5:30

भारत ने 2014 में ग्लास्गो में हुए इन खेलों में 15 गोल्ड समेत कुल 64 मेडल जीते थे।

commonwealth games when and where to watch live opening ceremony tv online streaming | कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: जानिए, कब शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी- कहां देख सकेंगे लाइव टेलिकास्ट और स्ट्रीमिंग

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018

नई दिल्ली, 4 अप्रैल: ऑस्ट्रेलिया का गोल्ड कोस्ट शहर 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स की  मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका है। खेलों के इस महामेले में 71 देशों के करीब 4500 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही अधिकारियों समेत यह संख्य करीब 6600 है। गोल्ड कोस्ट के खेल गांव में एथलीटों का जमघट लग चुका है। इसमें भारत के भी 221 एथलीट मेडल के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा 31 एथलीट एथलेटिक्स और 27 एथलीट शूटिंग में हिस्सा ले रहे हैं।

भारत इस बार 15 खेलों में हिस्सा ले रहा है और उसे लगभग खेल में मेडल जीतने का दावेदार माना जा रहा है। भारत ने 2014 में ग्लास्गो में हुए इन खेलों में 15 गोल्ड समेत कुल 64 मेडल जीते थे। आईए, हम आपको बताते हैं कि आप कॉमनवेल्थ गेम्स किस तारीख से और कब तक खेले जाने हैं और साथ ही ये भी आप इसका लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकते हैं। (और पढ़ेंं- कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: जानिए इन गेम्स का इतिहास और इससे जुड़ी 10 रोचक बातें)

कॉमनवेल्थ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी कब आयोजित होनी है?

- कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 की ओपनिंग सेरेमनी 4 अप्रैल (बुधवार) को गोल्ड कोस्ट शहर में आयोजित की जाएगी।

कैसे देख सकते हैं कॉमनवेल्थ गेम्स की ओपनिंह सेरेमनी?

- कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 की ओपनिंग सेरेमनी को टीवी पर आप लाइव सोनी सिक्स और सोनी टेन-2 चैनल पर देख सकते हैं।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के उद्घाटन समारोह की लाइव कवरेज कब शुरू होगी?

- ओपनिंग सेरेमनी की लाइव कवरेज भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2.30 बजे से और ऑस्ट्रेलिया के समय के अनुसार शाम 7 बजे से शुरू हो जाएगी।
 
कॉमनवेल्थ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी ऑनलाइन कहां देखें?

- आप यह ओपनिंग सेरेमनी Sony LIV पर भी ऑनलाइन लाइव देख सकते हैं। साथ ही आप कॉमनवेल्थ गेम्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @GC2018 पर जाकर भी लाइव अपडेट और वीडियो देख सकेंगे। कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़ी सारी खबरें यहां पढ़ें

Web Title: commonwealth games when and where to watch live opening ceremony tv online streaming

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे