2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली कृष्णा पूनिया बनीं विधायक, 18 हजार वोटों से दर्ज की जीत

By सुमित राय | Published: December 12, 2018 09:54 AM2018-12-12T09:54:24+5:302018-12-12T09:54:24+5:30

कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 की गोल्ड मेडल विजेता कृष्णा पूनिया ने नई पारी की शुरुआत की है।

Commonwealth Games Gold Winner Krishna Punia wins seat for Congress in Rajasthan | 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली कृष्णा पूनिया बनीं विधायक, 18 हजार वोटों से दर्ज की जीत

कृष्णा पूनिया

कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 की गोल्ड मेडल विजेता कृष्णा पूनिया ने नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने राजस्थान विधानसभा चुनाव में सादुलपुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है और विधायक चुनी गई हैं। पूनिया ने सादुलपुर सीट से विधायक रहे बहुजन समाज पार्टी के मनोज न्यांगली को हराया।

2013 के विधानसभा चुनावों में कृष्णा पूनिया को कांग्रेस से पहली बार टिकट मिला था, लेकिन उन्हें  जीत हासिल नहीं हुई। 2018 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस ने कृष्णा पूनिया पर भरोसा जताया और उन्होंने 70,020 मत हासिल करते हुए मनोज न्यांगली को 18084 मतों से हराया।

कृष्णा पूनिया एक भारतीय डिस्कस थ्रोअर है और इन्होंने 11 अक्टूबर 2010 को दिल्ली में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स के डिस्कस थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। उन्होंने 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड के अलावा दो बार एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

कृष्णा पूनिया का जन्म हरियाणा के हिसार में 5 मई 1977 को जाट परिवार में हुआ था। कृष्णा ने साल 1999 में राजस्थान के चुरू जिले के गागर्वास गांव के रहने वाले वीरेन्द्र सिंह पूनिया से शादी की थी और इसके बाद चुरू में ही रहती हैं। इनके पति जयपुर में भारतीय रेलवे में कार्यरत है।

उनके पति वीरेंदर भी इंटरनेशनल एथलीट होने के साथ पत्‍नी के कोच भी रहे हैं और द्रोणाचार्य पुरस्‍कार विजेता हैं। कृष्‍णा पूनिया 2012 के ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्‍व कर चुकी हैं। कृष्णा पूनिया कई इंटरव्यूज में यह बता चुकी हैं कि उनके पति ही उनके कोच हैं। वह यह भी कहती रही हैं कि अपने पति की वजह से ही वह मेडल जीतने में कामयाब हो सकी हैं। 

Web Title: Commonwealth Games Gold Winner Krishna Punia wins seat for Congress in Rajasthan

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे