CWG 2018: पीएम मोदी ने दी भारतीय एथलीटों को शुभकामनाएं, शेयर किया ये खास संदेश

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 4, 2018 16:14 IST2018-04-04T16:12:56+5:302018-04-04T16:14:41+5:30

Commonwealth Games 2018: पीएम नरेंद्र मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए दी भारतीय दल को शुभकामनाएं

Commonwealth Games 2018: PM Narendra Modi wishes luck to Indian contingent for CWG | CWG 2018: पीएम मोदी ने दी भारतीय एथलीटों को शुभकामनाएं, शेयर किया ये खास संदेश

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018

नई दिल्ली, 4 अप्रैल: 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स की ऑस्ट्रेलिया के गोल्डकोस्ट में बुधवार को एक रंगारंग कार्यक्रम में  शुरुआत हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन खेलों के लिए भारतीय दल को शुभकामनाएं दीं। इन खेलों में भारत के 221 एथलीट 14 खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडल विजेता स्टार शटलर पीवी सिंधु भारतीय ध्वजवाहक होंगी।

पीएम मोदी ने ट्विटर पर भारतीय एथलीटों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीटों को शुभकामनाएं! हमारे खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की है औ ये खेल उनको अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए शानदार अवसर होंगे। हमारे दल का उत्साह प्रत्येक देशवासी बढ़ा रहा है।'  (पढ़ें: CWG Opening Ceremony के पल-पल की अपडेट्स)


भारत ने ग्लास्गो में 2014 में हुए पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में 15 गोल्ड समेत 64 मेडल जीते थे। इस बार के खेलों में भारत को साइना नेहवाल, पीवी सिंधु, मैरी कॉम, साइना नेहवाल, सुशील कुमार जैसे खिलाड़ियों से गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद है। इन खेलों में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2010 के दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में रहा था, जिसमें भारत ने 101 मेडल जीते थे। 

Web Title: Commonwealth Games 2018: PM Narendra Modi wishes luck to Indian contingent for CWG

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे