CWG 2018: वेटलिफ्टिंग में गोल्ड से चूके जालंधर के प्रदीप, सिल्वर से करना पड़ा संतोष
By विनीत कुमार | Updated: April 9, 2018 09:07 IST2018-04-09T08:15:49+5:302018-04-09T09:07:46+5:30
प्रदीप ने स्नैच में 152 का भार उठाया और उसके बाद क्लीन एंड जर्क में 200 का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया।

Pardeep Singh
नई दिल्ली, 9 अप्रैल: ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 के पांचवें दिन सोमवार को वेटलिफ्टिंग में प्रदीप सिंह ने सिल्वर मेडल जीता। पांचवें दिन का यह पहला मेडल है। प्रदीप ने पुरुषों के 105 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर जीता। प्रदीप इस इवेंट में अपने शुरुआती प्रदर्शन के बाद गोल्ड के दावेदार माने जा रहे थे लेकिन आखिर में वह इससे चूक गए और उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा।
प्रदीप ने स्नैच में 152 का भार उठाया और उसके बाद क्लीन एंड जर्क में 200 का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया। प्रदीप ने कुल 352 का स्कोर किया। क्लीन एंड जर्क में ही वह दो आखिरी प्रयासों में असफल साबित हुए। इस इवेंट का गोल्ड समोआ के सोनेले माओ ने जीता। उन्होंने 360 का स्कोर किया। जबकि ब्रॉन्ड मेडल इंग्लैंड के ओवेन बोक्सेल ने 351 के स्कोर के साथ हासिल किया।
जालंधर के प्रदीप ने स्नैच में 148 किलो का भार उठाकर बेहतरीन शुरुआत की और फिर दूसरी कोशिश में 152 किलो भी सफलतापूर्वक उठाने में कामयाब रहे। इसके बाद क्लीन एंड जर्क में पहले उन्हें 200 का भार उठाया लेकिन 209 और 211 का भार अगली दो कोशिशों में उठाने में नाकाम रहे। प्रदीप के सिल्वर जीतने के साथ भारत के मेडल्स की संख्या 13 हो गई। इसमें वेटलिफ्टिंग से पांच गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज आए हैं।
प्रदीप ने गोल्ड कोस्ट में कुछ दिन पहले हुए कॉमनवेल्थ यूथ, जूनियर एंड सीनियर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वॉलिफाई किया था।