CWG Opening Ceremony: गोल्ड कोस्ट में दिखी भारत की शान, पीवी सिंधु बनीं ध्वजवाहक

By विनीत कुमार | Published: April 4, 2018 03:02 PM2018-04-04T15:02:56+5:302018-04-04T18:10:44+5:30

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत हो चुकी है। यहां देखिए..CWG Opening Ceremony के Live अपडेट्स

commonwealth games 2018 opening ceremony live updates gold coast australia | CWG Opening Ceremony: गोल्ड कोस्ट में दिखी भारत की शान, पीवी सिंधु बनीं ध्वजवाहक

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 ओपनिंग सेरेमनी

नई दिल्ली, 4 अप्रैल: ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत के गोल्ड कोस्ट में  21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का उद्घाटन समारोह शुरू हो चुका है। 12 दिनों तक चलने वाले खेलों के इस महामेले में 71 देशों के करीब 4500 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। गोल्ड कोस्ट में इन खेलों के आयोजन के लिए खेल गांव का निर्माण किया गया है जिसमें तमाम देशों से आए एथलीट और अधिकारी रहेंगे। ओपनिंग सेरेमनी शहर के कैरेरा स्टेडियम में आयोजित की गई है।

Live update, कॉमनवेल्थ गेम्स ओपनिंग सेरेमनी

- श्रीलंका, मलेशिया और पाकिस्तान का दल भी पहुंचा।

- भारतीय दल भी स्टेडियम में पहुंची। पीवी सिंधु ने किया भारतीय दल का नेतृत्व। भारतीय ऐथलीट हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए। ये हैं गर्व के पल...


- एशियाई देशों के एथलीट्स का मार्च शुरू, सबसे पहले बांग्लादेश के एथलीट स्टेडियम में पहुंचे।

- कनाडा के एथलीट पहुंचे। राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में यह सबसे सफल टीम है। 1400 से ज्यादा मेडल अब तक कनाडा ने जीते हैं।

- दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया के एथलीट्स भी पहुंचे। हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकर करते सभी एथलीट। ऑस्ट्रेलिया पांचवीं बार कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी कर रहा है।

- अब तक इंग्लैंड, माल्टा, साइप्रस, कैमरून, घाना जैसे देशों के एथलीट स्टेडियम में पहुंच चुके हैं। टीम वेल्स के खिलाड़ी भी पहुंचे।


- भारत की ओर से पीवी सिंधु थामेंगी तिरंगा। भारतीय दल का करेंगी नेतृत्व..


- सभी देशों से आए एथलीट्स के दलों का मार्च शुरू हुआ। स्कॉटलैंड के एथलीट सबसे आगे। कॉमनवेल्थ गेम्स में होंगे कुल 18 खेल होने हैं। भारत इनमें 14 खेलों में हिस्सा ले रहा है।

- बर्मिंघम में चार बाद होने हैं अगले कॉमनवेल्थ गेम्स, उसने भी गोल्ड कोस्ट में जारी ओपनिंग सेरेमनी की तस्वीर के साथ ट्वीट कर रोचक अंदाज में राष्ट्रंडल देशों का किया स्वागत


- प्रिंस चार्ल्स स्टेडियम में पहुंचे। वह इस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट हैं और खेलों का शुभारंभ करेंगे। ऑस्ट्रेलिया का नेशनल एंथम गाया जा रहा है। इसके बाद कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत होगी।


- कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय दल को दी शुभकामनाएं...


- गोल्ड कोस्ट में शुरू हुआ खेलों का महामेला, ओपनिंग सेरेमनी शुरू


- गोल्ड कोस्ट में आयोजन स्थल पर बारिश हो रही है। दर्शक हालांकि, स्टेडियम में जमे हुए हैं। 


- ओपनिंग सेरेमनी के आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए लोगों की भीड़, कई लोग कर रहे हैं बस का इंतजार....


- दर्शकों और एथलीट्स का ओपनिंग सेरेमनी के लिए स्टेडियम पहुंचना लगातार जारी


- थोड़ी देर में शुरू होगा ओपनिंग सेरेमनी


कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़ी सारी खबरें यहां पढ़िए

Web Title: commonwealth games 2018 opening ceremony live updates gold coast australia

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे