CWG 2018: ओमप्रकाश ने जीता अपना दूसरा ब्रॉन्ज, जीतू राय ने किया निराश

By विनीत कुमार | Updated: April 11, 2018 09:21 IST2018-04-11T09:09:31+5:302018-04-11T09:21:56+5:30

50 मीटर पिस्टल का गोल्ड ऑस्ट्रेलिया के आस्ट्रेलिया के डेनियल रेपाकोली ने 227.2 के कुल स्कोर के साथ जीता।

commonwealth games 2018 omprakash mitharwal bags bronze 50m pistol jitu rai fails | CWG 2018: ओमप्रकाश ने जीता अपना दूसरा ब्रॉन्ज, जीतू राय ने किया निराश

Om Prakash mitharwal bags bronze

नई दिल्ली, 11 अप्रैल: ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में बुधवार को ओमप्रकाश मिठारवाल ने शूटिंग में एक और ब्रॉन्ज जीता। कॉमनवेल्थ गेम्स के सातवें दिन ओमप्रकाश 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने कुल 201.1 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। इसके साथ ही भारत के मेडल्स की संख्या कुल 22 हो गई है। इसमें 11 गोल्ड, 4 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज हैं।

हालांकि, इसी स्पर्धा में जीतू राय ने निराश किया। 10 मीटर पिस्टल निशानेबाजी में गोल्ड मेडल जीतने वाले जीतू राय इस स्पर्धा में केव 105 का स्कोर कर सके और 20 शॉट बार मेडल की दौड़ से बाहर हो गए। जीतू के बाहर होने की आशंका तभी हो गई थी जब वह क्वालिफिकेशन में छठा स्थान हासिल करते हुए फाइनल में पहुंचे थे। मिठारवाल दूसरे स्थान के साथ फाइनल में पहुंचे थे।


50 मीटर पिस्टल का गोल्ड ऑस्ट्रेलिया के आस्ट्रेलिया के डेनियल रेपाकोली ने 227.2 के कुल स्कोर के साथ जीता। वहीं, बांग्लादेश के शकील अहमद ने 220.5 अंक के साथ सिल्वर पर कब्जा जमाया। मिठारवाल का यह दूसरा ब्रॉन्ज है। इससे पहले उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता था।

Web Title: commonwealth games 2018 omprakash mitharwal bags bronze 50m pistol jitu rai fails

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे