नई दिल्ली, 16 अप्रैल: भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में 26 गोल्ड मेडल समेत कुल 66 मेडल जीते और पदक तालिक में तीसरे स्थान पर रहा। 4 से 15 अप्रैल तक ऑस्ट्रेलिया को गोल्डकोस्ट में आयोजित हुए 21वें कॉमवेल्थ गेम्स में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 गोल्ड मेडल, 20 सिल्वर, 20 ब्रॉन्ज समेत कुल 66 मेडल जीते और पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा।
ये भारत का इन खेलों के इतिहास में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, इससे पहले उसने 2010 में 38 गोल्ड समेत सर्वाधिक 101 और 2002 में मैनचेस्टर में 30 गोल्ड समेत 69 मेडल जीते थे। भारत ने 2014 में ग्लास्गो में हुए पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में 15 गोल्ड समेत कुल 64 मेडल जीते थे और पांचवें स्थान पर रहा था।
भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में सर्वाधिक 7 गोल्ड शूटिंग में आए, जबकि रेसलिंग और वेटलिफ्टिंग से 5-5, बॉक्सिंग से 3, टेबल टेनिस से 3, बैडमिंटन से 2 और एक गोल्ड एथलेटिक्स से मिला। आइए एक नजर डालें गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ में भारत के लिए गोल्ड जीतने वाले 26 एथलीटों पर। (पढ़ें: CWG 2018: भारत ने 26 गोल्ड समेत 66 मेडल जीत किया यादगार समापन, तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन)
CWG 2018: भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले 26 एथलीट
एथलेटिक्सनीरज चोपड़ा (पुरुषों का जैवलिन थ्रो): गोल्ड
शूटिंगअनीष भनवाला (मेंस 25मीटर रैपिड फायर पिस्टल: गोल्डमनु भकर(वीमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल): गोल्डश्रेयसी सिंह (वीमेंस डबल ट्रैप): गोल्डजीतू राय(मेंस 10मीटर एयर पिस्टल): गोल्डसंजीव राजपूत (मेंस 50मीटर रायफल 3 पोजिशंस): गोल्डतेजस्विनी सावंत(वीमेंस 50मीटर रायफल 3 पोजिशंस): गोल्डहिना सिद्धू(वीमेंस 25मीटर पिस्टल): गोल्ड
बैडमिंटन साइना, सिंधु, श्रीकांत, प्रणॉय, रुत्विका, अश्विनी, सिक्की, सात्विक, प्रणव, चिराग (मिक्स्ड टीम): गोल्डसाइना नेहवाल(वीमेंस सिंगल्स): गोल्ड
बॉक्सिंगमैरी कॉम(वीमेंस 46-48 किग्रा): गोल्डविकास कृष्ण(मेंस 75 किग्रा): गोल्डगौरव सोलंकी(मेंस 52 किग्रा): गोल्ड
टेबल टेनिस मनिका, मौमा, मधुरिका, पूजा, सुतीर्था (वीमेंस टीम): गोल्डसाथियान, शतरत, हरमीत, सानिल, अमलराज (मेंस टीम): गोल्डमनिका बत्रा (वीमेंस सिंगल्स): गोल्ड
वेटलिफ्टिंगमीराबई चानू(वीमेंस 48 किग्रा): गोल्डसंजीता चानू (वीमेंस 53 किग्रा): गोल्डसतीश कुमार शिवालिंगम (मेंस 77 किग्रा): गोल्डवेंकेट राहुल रगाला (मेंस 85 किग्रा): गोल्ड पूनम यादव (वीमेंस 69 किग्रा): गोल्ड
रेसलिंगसुशील कुमार (मेंस 74 किग्रा): गोल्डराहुल अवारे (मेंस 57 किग्रा): गोल्डबजरंग पूनिया (मेंस 65 किग्रा): गोल्डसुमित मलिक (मेंस 125 किग्रा): गोल्डविनेश फोगाट (वीमेंस 50 किग्रा): गोल्ड
(पढ़ें: CWG 2018 Closing Ceremony: बर्मिंघम को कॉमनवेल्थ गेम्स फ्लैग सौंपने के साथ खत्म हुआ खेलों का महामेला)