बेंगलुरू एफसी के सामने एएफसी कप प्लेऑफ मुकाबले में क्लब ईगल्स की चुनौती

By भाषा | Updated: August 14, 2021 15:30 IST2021-08-14T15:30:12+5:302021-08-14T15:30:12+5:30

Club Eagles challenge Bengaluru FC in AFC Cup playoff match | बेंगलुरू एफसी के सामने एएफसी कप प्लेऑफ मुकाबले में क्लब ईगल्स की चुनौती

बेंगलुरू एफसी के सामने एएफसी कप प्लेऑफ मुकाबले में क्लब ईगल्स की चुनौती

माले, 14 अगस्त सुनील छेत्री की अगुवाई वाला बेंगलुरू एफसी रविवार को यहां एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) कप कप के प्ले-ऑफ मैच में मालदीव के क्लब ईगल्स के खिलाफ अपने सत्र की सकारात्मक शुरुआत करने की उम्मीद करेगा।

  इस प्लेऑफ का विजेता 2021 एएफसी कप के ग्रुप डी में जगह पक्की करेगा। इस मुकाबले को पहले मई (2021) में खेला जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिए गया।

बेंगलुरू ने अप्रैल में शुरुआती दौर में नेपाल की त्रिभुवन आर्मी पर 5-0 से जोरदार जीत दर्ज की थी जबकि क्लब ईगल्स ने भूटान के थिम्पू एफसी को 2-0 से हराया था।

बेंगलुरू के मुख्य कोच मार्को पेजोली को छेत्री के अलावा रोहित कुमार, हरमनप्रीत सिंह, विद्यासागर सिंह, जयेश राणे, दानिश फारूक और सार्थक गोलुई जैसे टीम से जुड़े नये खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन का भरोसा होगा।

इंडियन सुपर लीग के बीते सत्र में सातवें स्थान पर रहने वाली बेंगलुरु एफसी का एएफसी कप में अच्छा प्रदर्शन रहा है। टीम 2016 में उपविजेता रही और उसने 2017 में इंटर-जोनल फाइनल और एक साल बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

प्लेऑफ विजेता एक अन्य भारतीय टीम एटीके मोहन बागान, बांग्लादेश की बशुंधरा (वसुंधरा) किंग्स और मालदीव की मैजिया स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन टीम के साथ ग्रुप डी में जगह पक्की करेगा। ग्रुप डी के मैच बुधवार से माले में खेले जाएंगे।

ग्रुप डी में प्लेऑफ के विजेता का शुरुआती मैच में एटीके मोहन बागान से सामना होगा जबकि एक अन्य मैच में मैजिया स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन का मुकाबला बशुंधरा किंग्स के साथ होगा।

ग्रुप डी के विजेता को इंटर-जोन सेमीफाइनल में मध्य क्षेत्र से उज्बेकिस्तान के एफसी नसाफ या तुर्कमेनिस्तान के एफसी अहल के खिलाफ खेलना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Club Eagles challenge Bengaluru FC in AFC Cup playoff match

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे