चिराग-सात्विक की जोड़ी चिकित्सीय आधार पर सुदीरमन कप से हटी

By भाषा | Updated: September 22, 2021 16:45 IST2021-09-22T16:45:55+5:302021-09-22T16:45:55+5:30

Chirag-Satwik duo withdrew from Sudirman Cup on medical grounds | चिराग-सात्विक की जोड़ी चिकित्सीय आधार पर सुदीरमन कप से हटी

चिराग-सात्विक की जोड़ी चिकित्सीय आधार पर सुदीरमन कप से हटी

नयी दिल्ली, 22 सितंबर भारत के चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी की पुरूष युगल जोड़ी चिकित्सीय आधार पर सुदीरमन कप मिश्रित टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप से हट गयी।

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने फिनलैंड में 26 सितंबर से तीन अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रतिष्ठिति प्रतियोगिता के लिये 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी जिसमें दुनिया की 10वें नंबर की यह जोड़ी भी शामिल थी।

बीएआई सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘चिराग और सात्विक ने चिकित्सीय आधार पर हटने का फैसला किया है क्योंकि चिराग का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह भी निश्चित नहीं है कि वे थॉमस कप में हिस्सा लेंगे या नहीं, जो सुदीरमन कप के बाद ही होने वाला है। यह चिराग के बीमारी से ठीक होने पर निर्भर करेगा। ’’

चिराग की बीमारी के बारे में पता नहीं चल सका है क्योंकि न तो चिराग और न ही सात्विक ने फोन का जवाब दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chirag-Satwik duo withdrew from Sudirman Cup on medical grounds

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे