नयी दिल्ली, नौ फरवरी चिंकी यादव और एन गायत्री ने भारत के राइफल और पिस्टल निशानेबाजों के तीसरे और चौथे ट्रायल के पहले दिन जीत दर्ज की जबकि सौरभ चौधरी और मनु भाकर जैसे बड़े निशानेबाज पिछड़ गए ।
कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज पर हुए चारों फाइनल में चार अलग अलग टीमें विजयी रही ।
हरियाणा ने पुरूषों के दस मीटर एयर पिस्टल टी3 ट्रायल में शिवा नरवाल ने जीत दर्ज की जबकि तोक्यो ओलंपिक की कोटाधारी चिंकी ने मध्यप्रदेश को महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल वर्गमें जीत दिलाई ।
तमिलनाडु की एन गायत्री ने महिलाओं के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में जीत दर्ज की जबकि सेना के पंकज कुमार पुरूषों की दस मीटर एयर राइफल टी थ्री में अव्वल रहे ।
दुनिया के चौथे नंबर के निशानेबाज और तोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके उत्तर प्रदेश के सौरभ चौधरी तीसरे स्थान पर रहे । महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल वर्ग में ओलंपिक कोटाधार हरियाणा की मनु भाकर तीसरे स्थान पर रही।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।