चीन सुदीरमन कप के फाइनल में, दक्षिण कोरिया को 3-0 से क्लीन स्वीप किया
By भाषा | Updated: October 2, 2021 19:06 IST2021-10-02T19:06:45+5:302021-10-02T19:06:45+5:30

चीन सुदीरमन कप के फाइनल में, दक्षिण कोरिया को 3-0 से क्लीन स्वीप किया
वानता (फिनलैंड), दो अक्टूबर (एपी) गत चैम्पियन चीन ने शनिवार को यहां दक्षिण कोरिया पर 3-0 से क्लीन स्वीप कर सुदीरमन कप 2021 के फाइनल में प्रवेश किया।
चीन का इस बैडमिंटन मिश्रित टीम प्रतियोगिता में यह लगातार 14वां फाइनल है।
क्वार्टरफाइनल में दक्षिण कोरिया के नायक रहे हियो क्वांघी ने दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी शि यु कि के खिलाफ अच्छी शुरूआत की लेकिन लय कायम नहीं रख सके। यु कि ने 17-21, 21-9, 21-11 से मैच अपने नाम कर अपनी टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी।
इससे पहले चीन ने मिश्रित युगल में सीधे सेट में जीत दर्ज कर 1-0 से बढ़त बना ली थी। उसके लिये वांग यि ल्यू और हुआंग डोंग पिंग की दुनिया की दूसरे नंबर की मिश्रित जाोड़ी ने सियो सेयुंगजाई और शिन सेयुंगचान पर 21-14, 21-15 से जीत हासिल की।
तीसरे मैच में तोक्यो 2020 ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता चेन यु फेई ने शुरूआती गेम में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए एन सियंग को 17-21, 21-15, 21-15 से मात दी। इस तरह चीन ने मुकाबला अपने नाम किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।