Chess Olympiad: प्रागनानंदा और दिव्या चमके, चीन को हराकर क्वार्टरफाइनल में भारत

By भाषा | Published: August 23, 2020 08:17 PM2020-08-23T20:17:07+5:302020-08-23T20:17:07+5:30

जॉर्जिया के खिलाफ मुकाबले में पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और लेवन पैंटसुलाइया के बीच बाजी ड्रॉ रही...

Chess Olympiad: Praggnanandhaa, Divya shine as India stuns China to qualify for quarterfinals | Chess Olympiad: प्रागनानंदा और दिव्या चमके, चीन को हराकर क्वार्टरफाइनल में भारत

Chess Olympiad: प्रागनानंदा और दिव्या चमके, चीन को हराकर क्वार्टरफाइनल में भारत

आर प्रागनानंदा और दिव्या देशमुख की महत्वपूर्ण जीत से भारत ने रविवार को फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड के शुरुआती दौर के नौवें और अंतिम मुकाबले में मजबूत चीन को 4-2 से हराकर उलटफेर करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

भारतीय टीम शीर्ष डिविजन पूल ‘ए’ में शीर्ष पर रही और अब 28 अगस्त को क्वार्टर फाइनल में खेलेगी जिसमें प्रतिद्वंद्वी तय होना बाकी है। भारत ने अंडर-20 बोर्ड पर चार ड्रा और दो जीत की बदौलत जीत हासिल की। 15 साल के प्रागनानंदा ने लियू यान को मात दी। पूर्व विश्व अंडर-10 और अंडर-12 चैम्पियन दिव्या देशमुख ने जिनेर झू को मात दी।

भारतीय कप्तान विदित गुजराती और दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी डिंग लिरेन के बीच बाजी ड्रॉ रही और पी हरिकृष्णा ने भी यांग्यी यु से अंक बांटे। भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरू हम्पी ने दुनिया की नंबर एक यिफान होऊ से बाजी ड्रा करायी।

डी हरिका ने भी मौजूदा विश्व चैम्पियन वेंजुन हु के खिलाफ अंक बांटे। भारत ने पूल ए में 17 अंक और 39.5 बोर्ड अंक से शीर्ष स्थान हासिल किया जिससे वह क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हरिकृष्णा ने कहा कि वह चीन पर जीत से खुश हैं और उन्होंने इसका श्रेय युवाओं (प्रागनानंदा और दिव्या) को दिया।

पूल का विजेता सीधे क्वार्टरफाइनल में पहुंचेगा जबकि चार पूल से दूसरे-तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें नाकआउट के शुरुआती चरण में पहुंचेंगी। इससे पहले सातवें दौर में भारत ने जार्जिया पर 4-2 से और आठवें दौर में जर्मनी पर 4.5-1.5 अंक से जीत हासिल की।

Web Title: Chess Olympiad: Praggnanandhaa, Divya shine as India stuns China to qualify for quarterfinals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे