जमशेदपुर के खिलाफ चेन्नइयिन की कोशिश प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने पर

By भाषा | Updated: February 9, 2021 18:56 IST2021-02-09T18:56:11+5:302021-02-09T18:56:11+5:30

Chennaiyin's effort against Jamshedpur on keeping playoff hopes alive | जमशेदपुर के खिलाफ चेन्नइयिन की कोशिश प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने पर

जमशेदपुर के खिलाफ चेन्नइयिन की कोशिश प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने पर

बम्बोलिम, नौ फरवरी पूर्व चैम्पियन चेन्नइयिन एफसी के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों को बनाये रखने के लिए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के अगले मुकाबले में जमशेदपुर एफसी को हराना होगा।

मौजूदा सत्र में चेन्नइयिन की सबसे बड़ी कमजोरी गोल नहीं कर पाने की है। उसने अपना पिछला मुकाबला भी बेंगलुरु से गोलरहित ड्रा खेला। यह मौजूदा सत्र में नौवां मौका है जब टीम गोल करने में नाकाम रही।

चेन्नइयिन तालिका में चौथे स्थान पर काबिज टीम से छह अंक दूर है और लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी संभावना को बरकरार रखने के लिए उसे अपने बचे हुए सभी मुकाबले जीतने होंगे।

कोच कसाबा लाजलो ने कहा कि उनकी टीम अंत तक इसके लिए संघर्ष करेगी।

लाजलो ने कहा, ‘‘ हमें अब भी उम्मीद है और हम शीर्ष चार में पहुंचने के अपने लक्ष्य से दूर नहीं है। अभी भी संभावना है। अगला मैच न केवल जमशेदपुर के लिए महत्वपूर्ण होगा बल्कि अन्य टीमों के लिए भी महत्वपूर्ण होगा।’’

कोच ने कहा, ‘‘ हम जानते हैं कि हम मैच जीतने में सक्षम हैं। लेकिन हमें अपने मौकों को बेहतर तरीके से भुनाने की जरूरत है। हमें अपने खिलाड़ियों पर विश्वास है।’’

इस बीच, जमशेदपुर अपने प्रतिद्वंद्वी चेन्नइयिन से एक स्थान आगे है और उसके एक अंक भी ज्यादा है।

जमशेदपुर के कोच ओवेन कॉयले ने कहा, ‘‘ चेन्नइयिन एक मजबूत टीम है। उन्होंने कई मौके बनाए हैं, लेकिन वे उसे भुना नहीं पाए। हम अगले मैच को कप फाइनल की तरह ले सकते हैं क्योंकि हमें अंक हासिल करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chennaiyin's effort against Jamshedpur on keeping playoff hopes alive

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे