एफसी गोवा के खिलाफ चेन्नइयिन की कोशिश जीत की राह पर लौटने पर

By भाषा | Updated: December 18, 2020 17:52 IST2020-12-18T17:52:45+5:302020-12-18T17:52:45+5:30

Chennaiyin tries against FC Goa on their way back to victory | एफसी गोवा के खिलाफ चेन्नइयिन की कोशिश जीत की राह पर लौटने पर

एफसी गोवा के खिलाफ चेन्नइयिन की कोशिश जीत की राह पर लौटने पर

फातोर्दा (गोवा), 18 दिसंबर दो बार की चैम्पियन चेन्नइयिन एफसी शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में एफसी गोवा के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश सातवें सत्र में दूसरी जीत दर्ज करने की होगी।

इस सत्र में चेन्नइयिन कई मौकों को गोल में बदलने में नाकाम रही है। उसने अब तक तीन ही गोल किये हैं और वह पांच मैचों में एक जीत और दो ड्रा से पांच अंकों के साथ तालिका में आठवें स्थान पर है। गोवा की टीम छह मैचों में छह अंक के साथ तालिका में छठे स्थान पर है।

चेन्नइयिन के कोच कसाबा लाजलो ने कहा, ‘‘ हम अपनी ताकत का इस्तेमाल करना चाहते हैं। हमें गोल करने होंगे। हमें आक्रामक नहीं होना चाहिए, लेकिन मौके बनाने और गोल करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। ’’

गोवा के लिए इगोर एंगुलो शानदार प्रदर्शन कर रहे है, गोवा के सात गोल में से छह एंगुलो ने किये है। रक्षापंक्ति में भी टीम का प्रदर्शन अपेक्षा के मुताबिक नहीं रहा है जिसके खिलाफ छह गोल हुए है।

गोवा के कोच जुआन फेरांडो ने कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य मैच जीतना है। लेकिन पेनल्टी के कारण कभी आप ड्रॉ खेलते हैं, तो कभी आप हारते हैं। हमें उन खामियों के बारे में भी सोचना होगा, जब हम गेंद पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं और हमारे खिलाफ पेनल्टी दी जाती है। हम पेनल्टी पर गोल खाने से खुश नहीं है और पेनल्टी से बचने के बारे में हमें सोचना होगा।’’

फेरांडो ने कहा कि मैच जीतने के लिए उनकी टीम को अपना शत फीसदी देना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमें सत्र के अंत में सफल होना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chennaiyin tries against FC Goa on their way back to victory

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे