चेन्नईयिन एफसी की निगाहें केरल ब्लास्टर्स को हराकर दूसरी जीत दर्ज करने पर

By भाषा | Updated: November 28, 2020 15:25 IST2020-11-28T15:25:40+5:302020-11-28T15:25:40+5:30

Chennaiyin FC eyes on beating Kerala Blasters to register second win | चेन्नईयिन एफसी की निगाहें केरल ब्लास्टर्स को हराकर दूसरी जीत दर्ज करने पर

चेन्नईयिन एफसी की निगाहें केरल ब्लास्टर्स को हराकर दूसरी जीत दर्ज करने पर

बेम्बोलिम (गोवा), 28 नवंबर दो बार की चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी रविवार को यहां होने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में केरल ब्लास्टर्स के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी।

कोच कसाबा लाज्लो की टीम ने अनिरूद्ध थापा और इस्मा के गोल की बदौलत जमशेदपुर एफसी को हराकर अपने अभियान की शुरूआत जीत से की थी।

चेन्नई की टीम इस लय को जारी रखना चाहेगी जबकि केरल ब्लास्टर्स की उम्मीद अपनी पहली जीत हासिल करने की होगी।

पहले मैच में थापा चेन्नईयिन के स्टार थे और कोच फिर से उनसे उम्मीद लगायेंगे कि वे फिर से उन्हें शुरूआती बढ़त दिलायें। पहले मैच में चेन्नई की टीम ने आक्रामक खेल दिखाया था और यह देखना होगा कि वे इस रणनीति पर जारी रखना चाहेंगे या नहीं।

कोच लाज्लो हालांकि इस बात से वाकिफ हैं कि ब्लास्टर्स की टीम अपना खाता खोलने के लिये बेताब होगी जिसे नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी के खिलाफ शुरूआती बढ़त हासिल करने के बावजूद हार मिली थी।

केरल ब्लास्टर्स के मुख्य कोच किबू विकुना नार्थईस्ट यूनाईटेड के खिलाफ नतीजे से निराश थे और अब वह टीम से पहली जीत दर्ज करने की उम्मीद लगाये होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chennaiyin FC eyes on beating Kerala Blasters to register second win

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे