Champions League: आर्सेनल ने सेविला को 2-1 से हराया, गैब्रिएल जीसस ने किया गोल, 41 मैच में 23 गोल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2023 16:11 IST2023-10-25T16:10:36+5:302023-10-25T16:11:23+5:30

Champions League Football Tournament: ब्राजील के स्ट्राइकर गैब्रिएल को हालांकि 81वें मिनट में पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण बाहर जाना पड़ा।

Champions League Football Tournament Arsenal beats Sevilla 2-1, Gabriel Jesus scores, 23 goals in 41 matches | Champions League: आर्सेनल ने सेविला को 2-1 से हराया, गैब्रिएल जीसस ने किया गोल, 41 मैच में 23 गोल

file photo

Highlightsयूरोप की इस शीर्ष क्लब प्रतियोगिता में हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है।क्लब प्रतियोगिता में 41 मैच में 23 गोल दाग चुके हैं।गैब्रिएल मार्टिनेली ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में गोल दागकर आर्सेनल को बढ़त दिलाई।

Champions League Football Tournament: गैब्रिएल जीसस ने एक गोल करने में अलावा एक गोल करने में मदद भी की जिससे आर्सेनल ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में सेविला को 2-1 से हरा दिया। ब्राजील के स्ट्राइकर गैब्रिएल को हालांकि 81वें मिनट में पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण बाहर जाना पड़ा।

 

गैब्रिएल ने यूरोप की इस शीर्ष क्लब प्रतियोगिता में हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। वह इस क्लब प्रतियोगिता में 41 मैच में 23 गोल दाग चुके हैं। गैब्रिएल के पास पर गैब्रिएल मार्टिनेली ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में गोल दागकर आर्सेनल को बढ़त दिलाई।

ब्राजील के इस स्ट्राइकर ने इसके बाद 53वें मिनट में अकेले दम पर गोल करके आर्सेनल की बढ़त को दोगुना कर दिया। सेविला ने इवान रेकिटिक के कॉर्नर पर नेमांजा गुदेल्ज के हेडर से किए गोल से स्कोर 1-2 किया लेकिन यह हार से बचने के लिए नाकाफी था।

आर्सेनल इस जीत से ग्रुप बी में शीर्ष पर पहुंच गया है। उसे पिछले मैच में लेन्स के खिलाफ उसकी सरजमीं पर हार का सामना करना पड़ा था। लेन्स उससे एक अंक पीछे दूसरे स्थान पर है। लेन्स ने एक अन्य मैच में पीएसवी आइंडहोवेन से 1-1 से ड्रॉ खेला।

Web Title: Champions League Football Tournament Arsenal beats Sevilla 2-1, Gabriel Jesus scores, 23 goals in 41 matches

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे