कनाडा की बास्केटबॉल खिलाड़ी को शिशु को स्तनपान और ओलंपिक में से एक को चुनना होगा

By भाषा | Updated: June 25, 2021 12:32 IST2021-06-25T12:32:38+5:302021-06-25T12:32:38+5:30

Canadian basketball player has to choose between breastfeeding and the Olympics | कनाडा की बास्केटबॉल खिलाड़ी को शिशु को स्तनपान और ओलंपिक में से एक को चुनना होगा

कनाडा की बास्केटबॉल खिलाड़ी को शिशु को स्तनपान और ओलंपिक में से एक को चुनना होगा

टोरंटो, 25 जून (एपी) कनाडा की बास्केटबॉल खिलाड़ी किम गौचर को अपनी बेटी को स्तनपान करने या ओलंपिक में भाग लेने पर में से किसी एक को चुनना होगा।

किम ने कहा कि कोविड-19 के नियमों के कारण वह मार्च में जन्मी बेटी सोफी को अगले महीने शुरू होने वाले ओलंपिक के लिए तोक्यो नहीं ले जा सकती है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में बताया कि उन्होंने इसके लिए छूट की मांग की थी लेकिन ‘कोई कुछ नहीं कर सकता’।

सैतीस की किम अब ओलंपिक में भाग लेने के लिए दूध भेजने जैसे विकल्पों पर विचार कर रही हैं, लेकिन इसमें भी उन्हें मुश्किल का सामना करना पड़ा है।

उन्होंने कहा कि ओलंपिक आयोजकों ने कहा है, ‘ खेलों के दौरान कोई दोस्त नहीं, कोई परिवार नहीं, कोई अपवाद नहीं।’’

कनाडा की महिला टीम विश्व में चौथे स्थान पर है। कनाडा 26 जुलाई को सर्बिया के खिलाफ ओलंपिक में अपना अभियान शुरू करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Canadian basketball player has to choose between breastfeeding and the Olympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे