कवर बिछे होने से यहां अधिक स्विंग मिल सकती है : साउदी

By भाषा | Updated: December 2, 2021 17:08 IST2021-12-02T17:08:03+5:302021-12-02T17:08:03+5:30

Can get more swing here with cover laid: Saudi | कवर बिछे होने से यहां अधिक स्विंग मिल सकती है : साउदी

कवर बिछे होने से यहां अधिक स्विंग मिल सकती है : साउदी

मुंबई, दो दिसंबर न्यूजीलैंड के सीनियर तेज गेंदबाज टिम साउदी का मानना है कि यहां तापमान गिरने और लंबे समय तक कवर बिछे होने से तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलेगी। साउदी ने पिछले टेस्ट में कानपुर की सपाट पिच पर भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया था।

ऐसी संभावना है कि वानखेड़े स्टेडियम पर शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में नील वेगनेर को न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया जाये । साउदी ने हालांकि इसका कोई ठोस जवाब नहीं दिया ।

यह पूछने पर कि भारी बारिश के कारण पिच से गेंदबाजों को कितनी मदद मिलेगी, उन्होंने कहा,‘‘ कुछ कहा नहीं जा सकता । हमें इंतजार करना होगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें इसके अनुकूल ढलना होगा । कवर बिछे होने से स्विंग मिल सकती है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ विकेट काफी समय से कवर के नीचे हैं । देखते हैं कि कल कैसा रहता है ।उम्मीद है कि गैरी और केन इसका मुआयना करेंगे । यह अलग तरह की चुनौती है लेकिन विकेट कैसा भी हो, हमें उसके अनुकूल ढलना होगा ।’’

वेगनेर के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ केन और गैरी अगले 24 घंटे में इस पर फैसला लेंगे । दोपहर में विकेट को देखकर और मौसम के अनुसार ही फैसला लिया जायेगा ।’’

साउदी ने कहा कि मुंबई टेस्ट उनकी टीम के लिये नयी चुनौती होगा ।

उन्होंने कहा ,‘‘ कानपुर में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन अब वह बीत चुका है । अब हमें नयी चुनौती का सामना करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Can get more swing here with cover laid: Saudi

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे