साइ ने क्वारंटाइन तोड़ने वाले खिलाड़ियों को किया माफ, बॉक्सिंग कैंप सोमवार से होगा शुरू

By भाषा | Updated: July 24, 2020 21:59 IST2020-07-24T21:59:55+5:302020-07-24T21:59:55+5:30

Boxing camp, SAI: भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) सोमवार से अपने औपचारिक अभ्यास शिविर को फिर से शुरू करने जा रहा है, इसमें एमसी मैरीकॉम कई स्टार खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

Boxing camp to resume Monday, SAI allows back quarantine violators | साइ ने क्वारंटाइन तोड़ने वाले खिलाड़ियों को किया माफ, बॉक्सिंग कैंप सोमवार से होगा शुरू

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने क्वारंटाइन नियमों को तोड़ने वाले मुक्केबाजों को किया माफ (File Pic )

नई दिल्ली:  भारतीय मुक्केबाज इस सप्ताह के आखिर में अपने पृथकवास अवधि को समाप्त कर सोमवार से औपचारिक अभ्यास शिविर को फिर से शुरु करेंगे। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने ‘अनजाने’ में कोविड-19 पृथकवास नियमों को तोड़ने वाले मुक्केबाजों को माफ कर दिया जिससे वे भी इसका हिस्सा होंगे।

विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता एवं ओलंपिक पदक के दावेदारों में से एक अमित पंघाल सहित पटियाला के राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) परिसर में पृथकवास में रहे अन्य मुक्केबाज और कोचों का तीसरी बार कोरोना वायरस जांच का नतीजा निगेटिव आया हैं।

साइ ने क्वारंटाइन तोड़ने वाले मुक्केबाजों को किया माफ

मुक्केबाजों के साथ मौजूद कोच ने कहा, ‘‘औपचारिक अभ्यास सोमवार से फिर से शुरू होगा। अभी सब कुछ ठीक है। कुछ समय के लिए सब कुछ साइ के मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत होगा। इसमें खिलाड़ियों को स्पैरिंग और रिंग में जाने की अनुमति नहीं होगी।’’

ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने वाले विकास कृष्णन और सतीश कुमार द्वारा पृथकवास नियमों के उल्लंघन के कारण खिलाड़ियों और कोचों को तीसरी बार कोविड-19 के लिये जांच करनी पड़ी। एनआईएस में साथी एथलीटों द्वारा उनके खिलाफ शिकायत दर्ज किए जाने के बाद उन्हें शिविर छोड़ने के लिए कहा गया था।

स्टार बॉक्सर एमसी मैरीकॉम भी लेंगी शिविर में हिस्सा

टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर चुके खिलाड़ियों के लिए हो रहे इस शिविर में छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मेरीकोम और तेजी से उभरती लवलीना बोरगोहिन जैसी महिला मुक्केबाज भी शामिल हो रही हैं। मेरीकोम और बोरगोहिन दोनों दिल्ली और असम में अपने-अपने घरों में अभ्यास कर रहे हैं।

महासंघ के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘‘परिस्थितियों के हिसाब से शिविर वैकल्पिक है। इसलिए इस में शामिल होने का फैसला मुक्केबाजों को करना था। यह सुचारू रूप से आगे बढ़ना चाहिए।’’ विकास और सतीश द्वारा नियमों को तोड़ने की जांच कर रहे साइ की जांच समिति ने कहा कि इन खिलाड़ियों से अनजाने में नियम टूटा था। साइ के सचिव रोहित भारद्वाज की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट के बाद दोनों को शिविर में शामिल होने की छूट दे दी गयी।

साइ के बयान के मुताबिक, ‘‘जांच-पड़ताल के दौरान, मुक्केबाजों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पृथकवास नियमों का उल्लंघन किया है। जांच में पाया गया है कि यह जानबूझकर उल्लंघन नहीं था, लेकिन पृथकवास नियमों के बारे में मुक्केबाजों की जागरूकता की कमी से ऐसा हुआ।’’ बयान में कहा गया, ‘‘ यह असामान्य परिस्थितियां हैं जहां खिलाड़ियों के लिए पृथकवास और एसओपी नये हैं। इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि वे शिविर में प्रशिक्षण फिर से शुरू कर सकते हैं।’’ 

Web Title: Boxing camp to resume Monday, SAI allows back quarantine violators

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे