सेमीफाइनल में पहुंचे अमित पंघाल, विश्व चैम्पियनशिप में किया पहला पदक पक्का
By भाषा | Updated: September 18, 2019 17:14 IST2019-09-18T17:14:56+5:302019-09-18T17:14:56+5:30
अंतिम चार मुकाबले में हरियाणा के इस मुक्केबाज का सामना कजाखस्तान के साकेन बिबोसिनोव से होगा।

सेमीफाइनल में पहुंचे अमित पंघाल, विश्व चैम्पियनशिप में किया पहला पदक पक्का
एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज अमित पंघाल (52 किग्रा) ने बुधवार को एकातेरिनबर्ग रूस में सेमीफाइनल में पहुंचकर विश्व चैम्पियनशिप में पहला पदक सुनिश्चित किया। मौजूदा एशियाई चैम्पियन और दूसरे वरीय पंघाल ने फिलीपींस के कार्लो पालाम को 4-1 से शिकस्त देकर कांस्य पदक पक्का कर लिया है। पंघाल ने इससे पहले पालाम को पिछले साल एशियाई खेलों में शिकस्त दी थी।
अंतिम चार मुकाबले में हरियाणा के इस मुक्केबाज का सामना कजाखस्तान के साकेन बिबोसिनोव से होगा, जिन्होंने क्वार्टरफाइनल में आर्मेनिया के यूरोपीय स्वर्ण पदक विजेता और छठे वरीय आर्टर होवहानिश्यान को पराजित किया था। पंघाल विश्व चैम्पियनशिप के पिछले चरण के भी क्वार्टरफाइनल में पहुंचे थे लेकिन 49 किग्रा वर्ग में वह तब गत चैम्पियन हसानबॉय दुस्मातोव से हार गये थे।