बॉर्डर ने कहा, वेड से पारी का आगाज कराने का जुआ भारी पड़ा

By भाषा | Updated: December 18, 2020 21:58 IST2020-12-18T21:58:34+5:302020-12-18T21:58:34+5:30

Border said, gambling to start Wade's innings was heavy | बॉर्डर ने कहा, वेड से पारी का आगाज कराने का जुआ भारी पड़ा

बॉर्डर ने कहा, वेड से पारी का आगाज कराने का जुआ भारी पड़ा

एडीलेड, 18 दिसंबर आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर का मानना है कि मैथ्यू वेड से पारी का आगाज कराने का जुआ भारी पड़ा क्योंकि मेजबान टीम भारत के खिलाफ पहले दिन-रात्रि टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 191 रन पर सिमट गई।

ग्रोइन की चोट के कारण स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और सिर में चोट लगने के कारण विल पुकोवस्की के बाहर होने के कारण मेजबान टीम ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका के लिए वेड को चुना।

वेड ने खराब फॉर्म से जूझ रहे जो बर्न्स के साथ पारी का आगाज किया। दोनों क्रीज पर जूझते दिखे और आठ-आठ रन बनाने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का शिकार बने।

वेड से पारी का आगाज कराए जाने के जुए के भारी पड़ने के बारे में पूछे जाने पर बॉर्डर ने फॉक्सस्पोर्ट.कॉम.एयू से कहा, ‘‘हां, असल में यही हुआ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह जुआ था क्योंकि आप एक खिलाड़ी (वेड) को टेस्ट मैच में उसके नियमित स्थान से हटा रहे थे। हां, वह खेल के छोटे प्रारूप में पारी का आगाज करता है लेकिन जिस चीज का सामना उन्हें अभी करना पड़ा पड़ रहा है वह स्थिति इससे बिलकुल अलग होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Border said, gambling to start Wade's innings was heavy

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे