बोर्डो ने मार्शेले को बराबरी पर रोका, लियोन को एंजर्स ने 3-0 से हराया

By भाषा | Updated: August 16, 2021 14:41 IST2021-08-16T14:41:21+5:302021-08-16T14:41:21+5:30

Bordeaux equalizes Marseille, Lyon beat Angers 3-0 | बोर्डो ने मार्शेले को बराबरी पर रोका, लियोन को एंजर्स ने 3-0 से हराया

बोर्डो ने मार्शेले को बराबरी पर रोका, लियोन को एंजर्स ने 3-0 से हराया

पेरिस, 16 अगस्त (एपी) पिछले सप्ताह दो गोल से पिछड़ने के बाद 3-2 से जीत दर्ज करने वाली मार्शेले की टीम को लीगवन (फ्रांस की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग) मुकाबले में बोर्डो के खिलाफ 2-0 की बढ़त को जीत में नहीं बदल सकी।

मध्यांतर के बाद टिमोथी पेम्बेले (51वें मिनट) और रेमी औदिन (57वें मिनट) के गोल के दम पर बोर्डो ने मार्शेले को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया।

इससे पहले शेनगिज अंडर (34वें मिनट) और दिमित्री पायट (41वां मिनट) के गोल से मार्शेले ने मध्यांतर से पहले 2-0 की बढ़त बना ली थी।

एंजर्स की टीम ने एक अन्य मुकाबले में लियोन को 3-0 से हराकर उलटफेर किया।  एंजर्स के लिए सोफिने बौफल और अज्जेडिन औनाही ने गोल किये जबकि लियोन के आत्मघाती गोल ने टीम की हार के अंतर को और बढ़ाने का काम किया।

अन्य मुकाबलो में सेंट-इटियेन और लेंस का मुकाबला 2-2 जबकि  मोंटपेलियर और रीम्स का मुकाबला 3-3 की बराबरी पर छूटा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bordeaux equalizes Marseille, Lyon beat Angers 3-0

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे